मंडी: जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने जिला प्रशासन और टीसीपी अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस मंडी में बैठक की. बैठक में जिला प्रशासन और टीसीपी के उच्च अधिकारियों से मामले पर रिपोर्ट ली गई. जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों की टीसीपी से जुड़ी समस्याओं का समाधान करने के लिए निर्णायक प्रयास कर रही है.
कैबिनेट सब कमेटी इन मुद्दों का रखेगी विशेष ख्याल
इसे लेकर गठित कैबिनेट सब कमेटी पहले ही प्रदेश के सभी प्लानिंग व विशेष एरिया का दौरा कर जनसुनवाई कर चुकी है. कमेटी ने कुछ क्षेत्रों को टीसीपी के दायरे से बाहर करने से जुड़े सभी पहलुओं पर गौर करके और लोगों की आपत्तियां और सुझाव लेकर विस्तृत रिपोर्ट बनाई है. सरकार को अपनी सिफारिशें देते हुए कैबिनेट सब कमेटी जन भावनाओं का पूरा ध्यान रखेगी. महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि रिपोर्ट को अंतिम रूप देने से पहले एक बार फिर संबंधित अधिकारियों से मामले पर विचार विमर्श के लिए आज मंडी में बैठक आयोजित की गई.
3 दिसंबर को शिमला में कैबिनेट सब कमेटी की बैठक
बता दें कि महेंद्र सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में गठित कैबिनेट सब कमेटी के अन्य सदस्य शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर हैं. जल शक्ति मंत्री ने कहा कि 13 दिसंबर को शिमला में कैबिनेट सब कमेटी की बैठक होनी है. उससे पहले कमेटी से जुड़े सभी मंत्री जिलों में जाकर संबंधित विभागों के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से बैठक कर रिपोर्ट ले रहे हैं. कैबिनेट सब कमेटी की बैठक में टीसीपी के उच्च अधिकारियों, कानूनविदों को बुला कर उनकी भी राय ली जाएगी. कमेटी सरकार को अपनी सिफारिशें देते हुए जन भावनाओं का पूरा ध्यान रखेगी. बैठक में नाचन के विधायक विनोद कुमार, बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी, उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर व टीसीपी मंडी के अधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: हिमाचल: कांगड़ा और मंडी के अलावा अब इन 4 जिलों में भी हो सकेगा चाय का उत्पादन