मंडी: जल शक्ति, बागवानी, राजस्व एवं सैनिक कल्याण मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने मंडी जिला के पंडोह के समीप ग्राम पंचायत स्योग में गुरुवार को 36 लाख रुपये की लागत से बने ग्राम पंचायत भवन का उद्घाटन किया. इस मौके पर जल शक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ग्राम पंचायतों को विकास की धुरी बनाकर गांवों में सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने पर ध्यान दे रही है. पंचायतों को सक्रिय एवं सशक्त बनाने पर जोर दिया गया है, ताकि गांवों के विकास में तेजी आए.
टीसीपी अधिनियम में संशोधन
जल शक्ति मंत्री ने कहा कि ग्रामीण विकास को ओर गति देने में नव गठित पंचायतें कारगर होंगी. नई बनी पंचायतों के भवन का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने टीसीपी अधिनियम में संशोधन कर प्लानिंग व विशेष एरिया में शामिल कुछ क्षेत्रों को इनसे बाहर कर हजारों परिवारों को राहत प्रदान की है. उन्होंने कहा कि सदर क्षेत्र के विकास के लिए अनेक योजनाएं कार्यान्वित की जा रही हैं. क्षेत्र में सड़कों के सुधारीकरण के अलावा पेयजल और सिंचाई योजनाओं के सुदृढ़ीकरण पर जोर दिया जा रहा है.
प्रधानमंत्री के सपने को साकार करने में हिमाचल अग्रणी
जलशक्ति मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ग्रामीण क्षेत्रों में जल जीवन मिशन के तहत हर घर को नल से जल पहुंचाने के सपने को साकार करने में हिमाचल प्रदेश अग्रणी भूमिका निभा रहा है. हिमाचल जल जीवन मिशन के जरिए ग्रामीण परिवारों को स्वच्छ जल पहुंचाने और इसे प्रभावी ढंग से कार्यान्वित करने में अव्वल रहा है.