ETV Bharat / state

जमाबंदी, म्यूटेशन मामलों का शतप्रतिशत इन्दराज एक सप्ताह में सुनिश्चित करें अधिकारी: महेन्द्र सिंह ठाकुर - राजस्व मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर

राजस्व मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने रविवार को डीसी ऑफिस मंडी में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. बैठक के दौरान राजस्व विभाग से सम्बन्धित 23 मुद्दों पर चर्चा की गई. मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभागों व प्रौजेक्ट के अधीन जो सरकारी जमीन उपयोग में नहीं लाई जा रही है, उसकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर 10 दिन के भीतर प्रस्तुत करें

mahender singh thakur
mahender singh thakur
author img

By

Published : Oct 4, 2020, 9:35 PM IST

Updated : Oct 12, 2020, 10:00 AM IST

मंडी: राजस्व मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने रविवार को डीसी ऑफिस मंडी में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान महेन्द्र सिंह ठाकुर ने राजस्व, बागवानी व जल शक्ति विभाग के तहत विभिन्न कार्यों की समीक्षा की. बैठक के दौरान राजस्व विभाग से सम्बन्धित 23 मुद्दों पर चर्चा की गई. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभागों व प्रौजेक्ट के अधीन जो सरकारी जमीन उपयोग में नहीं लाई जा रही है, उसकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर 10 दिन के भीतर प्रस्तुत करें

मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि जब सरकार के पास अनुपयोगी जमीन की विस्तृत रिपोर्ट होगी, तो समय पड़ने पर जहां उस जमीन का किसी भी योजना के लिए जरूरत पड़ने पर उसका उपयोग किया जा सकेगा. उन्होंने एनडीआरएफ, एसटीआरएफ, सीआरएफ का जो धन उपमण्डलाधिकारियों के पास अनस्पैंड पड़ा है, उसके उपयोग बारे भी आवश्यक निर्देश दिए.

साथ ही राजस्व ग्रामीण अधिकारियों, तहसीलदार, कानूनगो, नायब तहसीलदार के कार्यालयों व आवास के लिए जो धन उपलब्ध करवाया गया है, यदि उसका उपयोग नहीं हुआ है तो उसे तुरन्त अन्य योजना में उपयोग किया जाए और जो कार्य पूरा हो चुका है, उसकी यूसी तुरन्त जारी की जाए.

मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने बागवानी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंडी जिला में एचपी शिवा परियोजना के तहत इस माह की 25 अक्तूबर तक 200 कलस्टर चिन्हित करने का लक्ष्य रखा गया है. कलस्टर में आने वाले बागवानों को सरकार द्वारा फल पौधे, बाढ़बंदी, ड्रिप सिंचाई, मल्चिंग, गोबर खाद आदि सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी.

उन्होंने 900 हैक्टेयर क्षेत्रफल के तहत पौधरोपण के लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए. साथ ही कहा कि इस वर्ष प्रदेश के मैदानी इलाकों में 4200 हैक्टेयर क्षेत्रफल में विभिन्न कलस्टरों में अति उत्तम किस्मों की फल प्रजातियों का पौधरोपण किया जाएगा.

जल शक्ति मंत्री ने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों के साथ विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि जल जीवन मिशन के तहत हर गांव को शुद्धजल उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें. मिशन के तहत सुन्दरनगर सर्कल में 153 परियोजनाओं में 758 करोड़ रुपए व्यय किए जा रहे हैं. सुन्दरनगर सर्कल में 3088 गांवों के 1 लाख 4 हजार के लगभग परिवारों को 2022 तक हर घर में शुद्ध नल से जोड़ दिया जाएगा.

हिमाचल प्रदेश से सिंचाई व पेयजल की अनेकों योजनाएं पूर्ण औपचारिकताओं के बाद स्वीकृति के लिए केन्द्र सरकार को भेज दी गई है और जैसे ही इन योजनाओं की स्वीकृति मिलेगी इन पर तुरन्त कार्य शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा जिला में की गई घोषणाओं को समय पर पूर्ण करें ताकि इनका लाभ लोगों को जल्दी से जल्दी मिल सके.

पढ़ें: देखें वीडियो: कोरोना काल में गिलोय बन रहा 'संजीवनी बूटी'

मंडी: राजस्व मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने रविवार को डीसी ऑफिस मंडी में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान महेन्द्र सिंह ठाकुर ने राजस्व, बागवानी व जल शक्ति विभाग के तहत विभिन्न कार्यों की समीक्षा की. बैठक के दौरान राजस्व विभाग से सम्बन्धित 23 मुद्दों पर चर्चा की गई. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभागों व प्रौजेक्ट के अधीन जो सरकारी जमीन उपयोग में नहीं लाई जा रही है, उसकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर 10 दिन के भीतर प्रस्तुत करें

मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि जब सरकार के पास अनुपयोगी जमीन की विस्तृत रिपोर्ट होगी, तो समय पड़ने पर जहां उस जमीन का किसी भी योजना के लिए जरूरत पड़ने पर उसका उपयोग किया जा सकेगा. उन्होंने एनडीआरएफ, एसटीआरएफ, सीआरएफ का जो धन उपमण्डलाधिकारियों के पास अनस्पैंड पड़ा है, उसके उपयोग बारे भी आवश्यक निर्देश दिए.

साथ ही राजस्व ग्रामीण अधिकारियों, तहसीलदार, कानूनगो, नायब तहसीलदार के कार्यालयों व आवास के लिए जो धन उपलब्ध करवाया गया है, यदि उसका उपयोग नहीं हुआ है तो उसे तुरन्त अन्य योजना में उपयोग किया जाए और जो कार्य पूरा हो चुका है, उसकी यूसी तुरन्त जारी की जाए.

मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने बागवानी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंडी जिला में एचपी शिवा परियोजना के तहत इस माह की 25 अक्तूबर तक 200 कलस्टर चिन्हित करने का लक्ष्य रखा गया है. कलस्टर में आने वाले बागवानों को सरकार द्वारा फल पौधे, बाढ़बंदी, ड्रिप सिंचाई, मल्चिंग, गोबर खाद आदि सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी.

उन्होंने 900 हैक्टेयर क्षेत्रफल के तहत पौधरोपण के लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए. साथ ही कहा कि इस वर्ष प्रदेश के मैदानी इलाकों में 4200 हैक्टेयर क्षेत्रफल में विभिन्न कलस्टरों में अति उत्तम किस्मों की फल प्रजातियों का पौधरोपण किया जाएगा.

जल शक्ति मंत्री ने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों के साथ विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि जल जीवन मिशन के तहत हर गांव को शुद्धजल उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें. मिशन के तहत सुन्दरनगर सर्कल में 153 परियोजनाओं में 758 करोड़ रुपए व्यय किए जा रहे हैं. सुन्दरनगर सर्कल में 3088 गांवों के 1 लाख 4 हजार के लगभग परिवारों को 2022 तक हर घर में शुद्ध नल से जोड़ दिया जाएगा.

हिमाचल प्रदेश से सिंचाई व पेयजल की अनेकों योजनाएं पूर्ण औपचारिकताओं के बाद स्वीकृति के लिए केन्द्र सरकार को भेज दी गई है और जैसे ही इन योजनाओं की स्वीकृति मिलेगी इन पर तुरन्त कार्य शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा जिला में की गई घोषणाओं को समय पर पूर्ण करें ताकि इनका लाभ लोगों को जल्दी से जल्दी मिल सके.

पढ़ें: देखें वीडियो: कोरोना काल में गिलोय बन रहा 'संजीवनी बूटी'

Last Updated : Oct 12, 2020, 10:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.