ETV Bharat / state

लोगों को कृषि-बागवानी में स्वरोजगार के लिए प्रेरित करें अधिकारी: महेन्द्र सिंह ठाकुर

महेन्द्र सिंह ठाकुर ने शुक्रवार को सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विभागों के पास पड़े अनखर्चे धन का ब्यौरा लेने और विकास योजनाओं के संबंध में बैठक की. इस दौरान उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी जारी किए.

IPH minister held review meeting with officials in Sarkaghat
मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर.
author img

By

Published : Aug 28, 2020, 10:56 PM IST

मंडी: जल शक्ति एवं सैनिक कल्याण मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने अधिकारियों से लोगों को कृषि और बागवानी के क्षेत्र में अपना रोजगार शुरू करने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकार की ओर से पूरी मदद दी जा रही है. विशेषकर बेरोजगार युवाओं के लिए इसमें भरपूर मौका है.

महेन्द्र सिंह ठाकुर सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र में बीते 20 वर्षों से विभिन्न विभागों के पास पड़े अनखर्चे धन का ब्यौरा लेने और विकास योजनाओं की समीक्षा के लिए शुक्रवार को बल्द्वाड़ा में उपमंडलीय अधिकाकरियों की बैठक ले रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान निजी क्षेत्र में कार्यरत अनेकों लोग अपनी नौकरी छोड़ कर हिमाचल वापिस लौटे आए हैं, सरकार उन्हें स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है.

जल शक्ति मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विभिन्न विभागों के पास लम्बे अरसे से अनखर्चे धन का ब्यौरा लेने की यह एक सार्थक पहल की है, ताकि इन पैसों का सदुपयोग हो सके और विकासात्मक गतिविधियों को गति प्रदान की जा सके. इसे लेकर मुख्यमंत्री ने विशेष कैबिनेट सब कमेटी बनाई है. सब कमेटी ने प्रदेश भर में विभिन्न विभागों के साथ बैठकें की हैं और यह सामने आया कि करीब 15 हजार करोड़ रुपये ऐसे हैं जो गत 20 वर्षों में विभागों के पास पड़े हैं.

महेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र में ही लगभग 30 करोड़ रुपये की अनखर्ची राशि विभिन्न विभागों में पड़ी है. उन्होंने विभागों विशेषकर पीडब्लयूडी और जलशक्ति के अधिकारियों से ठेकेदारों से गुणवत्तापूर्ण कार्य करवाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कार्य में किसी प्रकार विलम्ब सहन नहीं किया जाएगा.

जल शक्ति मंत्री ने तहसील कल्याण अधिकारी से पिछले 10 वर्षों में अनुसूचित जाति के लोगों के लिए विभाग द्वारा बनाए गए मकानों की सूची उन्हें उपलबध करवाने के लिए कहा. शिक्षा विभाग से विभिन्न स्कूलों के भवन, चारदीवारी निर्माण को सुनिश्चित बनाने को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए. उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि सरकार की घोषणाओं पर प्राथमिकता के आधार पर पर कार्य करें ताकि लोग उनसे लाभान्वित हो सकें.

विकास योजनाओं की समयबद्ध निगरानी सुनिश्चित करें : कर्नल इन्द्र सिंह

सरकाघाट के विधायक कर्नल इन्द्र सिंह ने सभी विभागों से सरकारी धन के सही उपयोग के लिए विकास योजनाओं की समयबद्ध निगरानी सुनिश्चित करने को कहा. उन्होंने कहा कि यह जरूरी है कि विकास के कार्यों के लिए मिले पैसे की पाई-पाई सही तरह से खर्च हो और लोगों को समय पर उसका लाभ मिले. उन्होंने कहा कि सितम्बर माह की 3 तारीख को सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक आयोजित की जाएगी ताकि जलशक्ति मंत्री ने शुक्रवार की बैठक में जो निर्देश दिए हैं, उन्हें अमलीजामा पहनाने के लिए कार्ययोजना बना कर आगे बढ़ा जा सके.

ये भी पढ़ें: यूजी के बाद अब पीजी परीक्षाओं को लेकर HPU तैयार, 38 परीक्षा केंद्रों में 60 हजार छात्र देंगे परीक्षा

मंडी: जल शक्ति एवं सैनिक कल्याण मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने अधिकारियों से लोगों को कृषि और बागवानी के क्षेत्र में अपना रोजगार शुरू करने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकार की ओर से पूरी मदद दी जा रही है. विशेषकर बेरोजगार युवाओं के लिए इसमें भरपूर मौका है.

महेन्द्र सिंह ठाकुर सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र में बीते 20 वर्षों से विभिन्न विभागों के पास पड़े अनखर्चे धन का ब्यौरा लेने और विकास योजनाओं की समीक्षा के लिए शुक्रवार को बल्द्वाड़ा में उपमंडलीय अधिकाकरियों की बैठक ले रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान निजी क्षेत्र में कार्यरत अनेकों लोग अपनी नौकरी छोड़ कर हिमाचल वापिस लौटे आए हैं, सरकार उन्हें स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है.

जल शक्ति मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विभिन्न विभागों के पास लम्बे अरसे से अनखर्चे धन का ब्यौरा लेने की यह एक सार्थक पहल की है, ताकि इन पैसों का सदुपयोग हो सके और विकासात्मक गतिविधियों को गति प्रदान की जा सके. इसे लेकर मुख्यमंत्री ने विशेष कैबिनेट सब कमेटी बनाई है. सब कमेटी ने प्रदेश भर में विभिन्न विभागों के साथ बैठकें की हैं और यह सामने आया कि करीब 15 हजार करोड़ रुपये ऐसे हैं जो गत 20 वर्षों में विभागों के पास पड़े हैं.

महेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र में ही लगभग 30 करोड़ रुपये की अनखर्ची राशि विभिन्न विभागों में पड़ी है. उन्होंने विभागों विशेषकर पीडब्लयूडी और जलशक्ति के अधिकारियों से ठेकेदारों से गुणवत्तापूर्ण कार्य करवाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कार्य में किसी प्रकार विलम्ब सहन नहीं किया जाएगा.

जल शक्ति मंत्री ने तहसील कल्याण अधिकारी से पिछले 10 वर्षों में अनुसूचित जाति के लोगों के लिए विभाग द्वारा बनाए गए मकानों की सूची उन्हें उपलबध करवाने के लिए कहा. शिक्षा विभाग से विभिन्न स्कूलों के भवन, चारदीवारी निर्माण को सुनिश्चित बनाने को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए. उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि सरकार की घोषणाओं पर प्राथमिकता के आधार पर पर कार्य करें ताकि लोग उनसे लाभान्वित हो सकें.

विकास योजनाओं की समयबद्ध निगरानी सुनिश्चित करें : कर्नल इन्द्र सिंह

सरकाघाट के विधायक कर्नल इन्द्र सिंह ने सभी विभागों से सरकारी धन के सही उपयोग के लिए विकास योजनाओं की समयबद्ध निगरानी सुनिश्चित करने को कहा. उन्होंने कहा कि यह जरूरी है कि विकास के कार्यों के लिए मिले पैसे की पाई-पाई सही तरह से खर्च हो और लोगों को समय पर उसका लाभ मिले. उन्होंने कहा कि सितम्बर माह की 3 तारीख को सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक आयोजित की जाएगी ताकि जलशक्ति मंत्री ने शुक्रवार की बैठक में जो निर्देश दिए हैं, उन्हें अमलीजामा पहनाने के लिए कार्ययोजना बना कर आगे बढ़ा जा सके.

ये भी पढ़ें: यूजी के बाद अब पीजी परीक्षाओं को लेकर HPU तैयार, 38 परीक्षा केंद्रों में 60 हजार छात्र देंगे परीक्षा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.