ETV Bharat / state

जल शक्ति उपमंडल पनारसा में विभिन्न पदों के लिए साक्षात्कार की तिथियां निर्धारित

मंडी के जल शक्ति उपमंडल पनारसा के तहत आने वाली पंचायतों में पैरा पंप चालकों, पैरा फीटर, मल्टी पर्पज वर्कर्स की भर्ती के लिए साक्षात्कार की तिथियां निर्धारित कर दी गई है. पैरा पंप चालक के साक्षात्कार 26 अगस्त, पैरा फीटर के 27 और मल्टी पर्पज वर्कर्स के साक्षात्कार 28 अगस्त को जल शक्ति उपमंडल पनारसा के कार्यालय में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक आयोजित किए जाएंगे.

jal shakti department
jal shakti department
author img

By

Published : Aug 23, 2020, 9:35 PM IST

मंडी: जिला मंडी के जल शक्ति उपमंडल पनारसा के तहत आने वाली पंचायतों में पैरा पंप चालकों, पैरा फीटर, मल्टी पर्पस वर्कर्स की भर्ती के लिए साक्षात्कार की तिथियां निर्धारित कर दी गई है. पैरा पंप चालक के साक्षात्कार 26 अगस्त, पैरा फीटर के 27 और मल्टी पर्पर्स वर्कर्स के साक्षात्कार 28 अगस्त को जल शक्ति उपमंडल पनारसा के कार्यालय में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक आयोजित किए जाएंगे.

जानकारी देते हुए अधिशाषी अभियन्ता विवेक हाजरी ने बताया कि इन पदों के लिए जिन आवेदनकर्ताओं ने पहले आवेदन किया हुआ है वे साक्षात्कार के लिए निर्धारित तिथि व समय पर रिपोर्ट करें. उन्होंने बताया कि उम्मीदवार अपने साथ सभी मूल प्रमाण पत्र लेकर आएं. साक्षात्कार के लिए आते समय कोरोना महामारी से बचाव के सभी उपायों का पालन करें.

अधिशाषी अभियन्ता विवेक हाजरी ने बताया कि पैरा पंप चालक के साक्षात्कार 26 अगस्त, पैरा फीटर के 27 और मल्टी पर्पज वरकर्स के साक्षात्कार 28 अगस्त को जल शक्ति उपमंडल पनारसा के कार्यालय में सुहब 10 से सांय 5 बजे तक आयोजित किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालय दूरभाष 01905-221030 व 223013 पर संपर्क स्थापित कर सकते हैं.

मंडी: जिला मंडी के जल शक्ति उपमंडल पनारसा के तहत आने वाली पंचायतों में पैरा पंप चालकों, पैरा फीटर, मल्टी पर्पस वर्कर्स की भर्ती के लिए साक्षात्कार की तिथियां निर्धारित कर दी गई है. पैरा पंप चालक के साक्षात्कार 26 अगस्त, पैरा फीटर के 27 और मल्टी पर्पर्स वर्कर्स के साक्षात्कार 28 अगस्त को जल शक्ति उपमंडल पनारसा के कार्यालय में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक आयोजित किए जाएंगे.

जानकारी देते हुए अधिशाषी अभियन्ता विवेक हाजरी ने बताया कि इन पदों के लिए जिन आवेदनकर्ताओं ने पहले आवेदन किया हुआ है वे साक्षात्कार के लिए निर्धारित तिथि व समय पर रिपोर्ट करें. उन्होंने बताया कि उम्मीदवार अपने साथ सभी मूल प्रमाण पत्र लेकर आएं. साक्षात्कार के लिए आते समय कोरोना महामारी से बचाव के सभी उपायों का पालन करें.

अधिशाषी अभियन्ता विवेक हाजरी ने बताया कि पैरा पंप चालक के साक्षात्कार 26 अगस्त, पैरा फीटर के 27 और मल्टी पर्पज वरकर्स के साक्षात्कार 28 अगस्त को जल शक्ति उपमंडल पनारसा के कार्यालय में सुहब 10 से सांय 5 बजे तक आयोजित किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालय दूरभाष 01905-221030 व 223013 पर संपर्क स्थापित कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा 23 साल का अमित, परिजनों ने लगाई मदद की गुहार

ये भी पढ़े: ये कैसा विकास! ना सड़क ना एम्बुलेंस, पालकी से मरीजों को पहुंचाना पड़ता है अस्पताल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.