करसोग: करसोग में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस उत्साह पूर्वक मनाया गया, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी धूम रही. इस अवसर पर आयोजित समारोह में स्थानीय विधायक हीरा लाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.
नारी पुरुषों के साथ मिलकर स्वस्थ समाज के निर्माण में निभा रही भूमिका
विधायक हीरा लाल ने कहा कि मातृ शक्ति किसी से कम नहीं है. आज नारी पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर स्वस्थ समाज के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. महिलाएं हर क्षेत्र में आगे हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में महिलाओं को सर्वोच्च स्थान मिला है. ऋषि मुनियों ने भी कहा है कि जहां नारी का सम्मान होता है, वहां देवताओं का वास होता है. नारी शक्ति किसी से भी कम नहीं है. महिलाएं घर के साथ समाज निर्माण में अपना पूरा सहयोग कर रही है.
उन्होंने कहा कि सरकार भी महिला सशक्तिकरण के लिए कार्य कर रही है. केंद्र की मोदी सरकार ने नारी शक्ति के कल्याण के लिए कई तरह की योजनाएं शुरू की है. इन योजनाओं को धरातल पर उतार कर नारी शक्ति आगे बढ़ी है. उन्होंने सरकार की ओर से महिलाओं को दिए गए अधिकारों और सभी तरह की योजनाओं की भी जानकारी दी. विधायक हीरा लाल ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मातृ शक्ति को शुभकामनाएं भी दी.
महिला ग्राम सभा की बैठकों का भी आयोजन
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर करसोग विकासखंड की सभी पंचायतों में महिला ग्राम सभाओं की बैठकों का भी आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं ने अपने क्षेत्रों में होने वाले विकासकार्यों पर चर्चा की. इस दौरान महिलाओं ने पंचायतों में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए. इसी कड़ी में ग्राम पंचायत भन्थल में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें पंचायत समिति की पूर्व अध्यक्ष चमेलु देवी बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रही. इस दौरान उन्होंने नारी शक्ति को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए सरकार की ओर से महिला कल्याण के लिए आरम्भ की गई योजनाओं की भी जानकारी दी.
ये भी पढ़ें- सुरेश कश्यप ने की बजट की तारीफ, 2022 में किया जीत का दावा