मंडी: भारतीय सांस्कृतिक निधि (इंटेक) ने मंडी की धरोहरों पर आधारित छायाचित्रों का एक कलैंडर प्रकाशित किया है.उपायुक्त कार्यालय के सभागार में अतिरिक्त उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने कलैंडर का विधिवित विमोचन किया.
इस कलैंडर में मंडी शहर के प्राचीनतम छायाचित्र प्रकाशित किए गए हैं. यह कलैंडर नई पीढ़ी के लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकते हैं. मंडी शहर के चौहट्टा बाजार, सेरी बाजार, घंटाघर बनने से पहले यहां पर स्थित तालाब, पुराना अस्पताल, गुरूद्वारा गुरू गोबिंद सिंह को प्राचीन स्वरूप समेत एक दर्जन दुर्लभ फोटो हैं.
इंटेक के संयोजक नरेश मल्होत्रा ने बताया कि यह सब छायाचित्र हिमाचल दर्शन फोटो गैलरी के संस्थापक छायाकार बीरबल शर्मा के संग्रह से लिए गए हैं. इस मौके पर इंटेक के सहसंयोजक ने बताया कि इंटेक की ओर से लगातार दूसरे साल 2020 में धरोहर पर आधारित कलैंडर का प्रकाशन किया गया है और यह क्रम आगे भी जारी रहेगा.
इस मौके पर नगर परिषद मंडी की अध्यक्ष सुमन ठाकुर ने कहा कि इस तरह के कार्यों के लिए नगर परिषद का पूरा सहयोग मिलेगा. यह प्राचीन धरोहर के संरक्षण का अनूठा प्रयास है. वहीं, अतिरिक्त उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने भी इंटेक के प्रयासों को सराहा है.
ये भी पढ़ें: किन्नौर के रल्ली नाले में आया ग्लेशियर, NH-5 पर आवाजाही बाधित