मंडी: ओलंपिक खेलों का आज चौथा दिन है और भारत को आज बड़ा झटका लगा है. मंडी जिला के सुंदरनगर निवासी आशीष कुमार (Ashish Kumar) ओलंपिक में आज अपना क्वालीफाइंग मुकाबला हार गए. उनका यह मुकाबला चीन के खिलाड़ी के साथ था. आशीष ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल करने का पूरा प्रयास किया, लेकिन वो चीन के खिलाड़ी को मात नहीं दे सके.
आशीष के घर पर पूरे परिवार ने टीवी स्क्रिन के पास बैठकर मैच देखता रहा. आशीष के प्रदर्शन को सभी ने देखा लेकिन बाद में जब परिणाम घोषित हुआ तो उससे सभी को काफी निराशा मिली. आशीष की मां दुर्गा देवी ने कहा कि जीत हार चली रहती है और यदि आज हार हुई है तो कल जीत भी होगी. उन्होंने अपने बेटे से भविष्य में और ज्यादा मेहनत करके बेहतरीन प्रदर्शन करने की उम्मीद जताई है.
वहीं, उनके चचेरे भाई जॉनी चौधरी ने कहा कि आशीष ने अच्छा प्रदर्शन किया है और उन्हें इस बात की खुशी है. साथ ही परिवार को इस बात की खुशी भी है कि उनके परिवार का बेटा आज इस मुकाम तक पहुंचा है जहां तक पहुंचने का मौका किसी किसी को ही मिलता है.
भारतीय मुक्केबाज आशीष कुमार टोक्यो में हो रहे ओलंपिक खेलों में 75 किलो भार वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करने गए थे. आशीष के चचेरे भाई ने कहा कि भाई ने पिता का सपना पूरा कर दिया, लेकिन जीत नहीं सके. आशीष कुमार ने अपने दिवंग्त पिता स्व. भगत राम का सपना तो पूरा कर दिया लेकिन जीत दर्ज करने से वह चूक गए. आशीष के पिता का सपना था कि उनका बेटा ओलंपिक में खेले और गत वर्ष जब आशीष का ओलंपिक के लिए चयन हुआ था तो उसके चार दिन पहले ही आशीष के पिता की मृत्यु हुई थी. उनके पिता का सपना तो पूरा हो गया लेकिन जीत हासिल नहीं हो सकी.
ये भी पढ़ें- अवकाश पर IGMC के 136 डॉक्टर, मरीजों की बढ़ी परेशानियां