मंडीः नशेड़ियों की चहीती मोमबत्ती और उसके पति को पुलिस ने चिट्टे के साथ गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. महिला का नाम उमा देवी उर्फ मोमबत्ती देवी पत्नी अमित कुमार है जोकि मंडी शहर के जेल रोड़ की रहने वाली है. नशे की दुनिया में इस 48 वर्षीय महिला को मोमबत्ती के नाम से जाना जाता है और यह नशे के कारोबार में काफी लंबे समय से सक्रिय रूप से काम कर रही थी. पुलिस के साथ-साथ एनसीबी की भी इसपर पैनी नजर थी.
ASP ने की मामले की पुष्टि
एसआईयू के इंस्पेक्टर कमलेश कुमार अपने अन्य साथियों के साथ आज मंडी कॉलेज के बॉयज हॉस्टल के पास गश्त पर थे. इसी दौरान इन्होंने मोमबत्ती और उसके पति अमित कुमार को 144 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है. दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. एएसपी मंडी आशीष शर्मा ने मामले की पुष्टि की है.
मोमबत्ती के खिलाफ पहले भी कुछ मामले दर्ज
बताया जा रहा है कि यह महिला वर्षों से नशे का काला कारोबार कर रही थी. चिट्टे जैसे नशे को यहां लाने और उसे युवाओं तक पहुंचाने में इसका अहम हाथ माना जा रहा है. इन सभी बातों को लेकर अब पुलिस ने अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी है. इसके साथ काम करने वाले और लोग भी पुलिस की रडार पर हैं. मोमबत्ती के खिलाफ इससे पहले भी नशाखोरी के कुछ मामले दर्ज हो चुके हैं.
ये भी पढ़ेंः- पचास हजार करोड़ से अधिक का होगा जयराम सरकार का चौथा बजट, रोजगार पर रहेगा फोकस