ETV Bharat / state

Watch Video: टाइमिंग को लेकर HRTC और न्यू प्रेम के बस के ड्राइवर में ढिशुम ढिशुम

हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में एचआरटीसी और न्यू प्रेम बस सर्विस के ड्राइवरों का टाइमिंग को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद दोनों में जमकर लात-घूंसे चले. (Drivers fight over timing in Mandi) (hrtc and new prem bus driver fight in mandi).

Mandi Latest News, मंडी लेटेस्ट न्यूज
टाइमिंग को लेकर HRTC और न्यू प्रेम के ड्राइवरों में ढिशूम-ढिशूम
author img

By

Published : Aug 3, 2023, 4:28 PM IST

Updated : Aug 3, 2023, 5:05 PM IST

टाइमिंग को लेकर HRTC और न्यू प्रेम के ड्राइवरों में ढिशुम ढिशुम

मंडी: टाइमिंग को लेकर एचआरटीसी और न्यू प्रेम बस सर्विस के ड्राइवर बसों को रोककर बीच सड़क पर लड़ पड़े. दोनों में जमकर लात-घूंसे चले और सवारियां परेशान होती रही. दोनों ड्राइवरों के लड़ाई का वीडियो भी सामने आया है. यह लड़ाई पिछले कल मंडी जिले के जोगिंद्रनगर उपमंडल के तहत आने वाले गुम्मा के पास हुई है. शिमला से तुलाह जा रही एचआरटीसी की बस टायर में हवा भरवाने के लिए पधर में रूकी और इस कारण 10 मिनट की देरी हो गई. इसी बात को लेकर न्यू प्रेम बस सर्विस वाले ड्राइवर के साथ विवाद शुरू हो गया और यह विवाद मारपीट तक जा पहुंचा.

Mandi Latest News, मंडी लेटेस्ट न्यूज
एचआरटीसी के ड्राइवरों और कंडक्टरों ने आज बस स्टैंड के प्रवेश द्वार पर नाकेबंदी कर दी और न्यू प्रेम की बसों को बस स्टैंड में नहीं घुसने दिया.

शिमला तुलाह रूट पर बस में तैनात कंडक्टर प्रवीण कुमार ने बताया कि न्यू प्रेम के ड्राइवर ने बस को सड़क के बीच रोककर एचआरटीसी के ड्राइवर के साथ गाली-गलौज किया और फिर मारपीट शुरू कर दी. उन्होंने बताया कि इस बात को लेकर जोगिंद्रनगर पुलिस थाना में शिकायत दे दी है और कार्रवाई की मांग उठाई है. वहीं, के यातायात प्रबंधक पवन कुमार ने भी इस मामले पर पुलिस और निगम से सख्त कार्रवाई की मांग उठाई है.

Mandi Latest News, मंडी लेटेस्ट न्यूज
बताया जा रहा है कि मामले में आपसी सहमति से समाधान निकालने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है.

मंडी बस स्टैंड में नहीं घुसने दी न्यू प्रेम की बसें: इस घटना से नाराज चल रहे एचआरटीसी के ड्राइवरों और कंडक्टरों ने आज बस स्टैंड के प्रवेश द्वार पर नाकेबंदी कर दी और न्यू प्रेम की बसों को बस स्टैंड में नहीं घुसने दिया. तीन बसें गेट के बाहर ही खड़ी रही. बाद में जब इसकी सूचना सदर थाना पुलिस को मिली तो उन्होंने मौके पर आकर मामले को शांत करवाया और बसों को बस स्टैंड में आने दिया गया. बताया जा रहा है कि मामले में आपसी सहमति से समाधान निकालने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Landslide In Himachal: चंडीगढ़ शिमला NH-5 पर फिर चक्की मोड़ के पास हुआ भारी भूस्खलन, इन वैकल्पिक मार्गों का करें इस्तेमाल

टाइमिंग को लेकर HRTC और न्यू प्रेम के ड्राइवरों में ढिशुम ढिशुम

मंडी: टाइमिंग को लेकर एचआरटीसी और न्यू प्रेम बस सर्विस के ड्राइवर बसों को रोककर बीच सड़क पर लड़ पड़े. दोनों में जमकर लात-घूंसे चले और सवारियां परेशान होती रही. दोनों ड्राइवरों के लड़ाई का वीडियो भी सामने आया है. यह लड़ाई पिछले कल मंडी जिले के जोगिंद्रनगर उपमंडल के तहत आने वाले गुम्मा के पास हुई है. शिमला से तुलाह जा रही एचआरटीसी की बस टायर में हवा भरवाने के लिए पधर में रूकी और इस कारण 10 मिनट की देरी हो गई. इसी बात को लेकर न्यू प्रेम बस सर्विस वाले ड्राइवर के साथ विवाद शुरू हो गया और यह विवाद मारपीट तक जा पहुंचा.

Mandi Latest News, मंडी लेटेस्ट न्यूज
एचआरटीसी के ड्राइवरों और कंडक्टरों ने आज बस स्टैंड के प्रवेश द्वार पर नाकेबंदी कर दी और न्यू प्रेम की बसों को बस स्टैंड में नहीं घुसने दिया.

शिमला तुलाह रूट पर बस में तैनात कंडक्टर प्रवीण कुमार ने बताया कि न्यू प्रेम के ड्राइवर ने बस को सड़क के बीच रोककर एचआरटीसी के ड्राइवर के साथ गाली-गलौज किया और फिर मारपीट शुरू कर दी. उन्होंने बताया कि इस बात को लेकर जोगिंद्रनगर पुलिस थाना में शिकायत दे दी है और कार्रवाई की मांग उठाई है. वहीं, के यातायात प्रबंधक पवन कुमार ने भी इस मामले पर पुलिस और निगम से सख्त कार्रवाई की मांग उठाई है.

Mandi Latest News, मंडी लेटेस्ट न्यूज
बताया जा रहा है कि मामले में आपसी सहमति से समाधान निकालने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है.

मंडी बस स्टैंड में नहीं घुसने दी न्यू प्रेम की बसें: इस घटना से नाराज चल रहे एचआरटीसी के ड्राइवरों और कंडक्टरों ने आज बस स्टैंड के प्रवेश द्वार पर नाकेबंदी कर दी और न्यू प्रेम की बसों को बस स्टैंड में नहीं घुसने दिया. तीन बसें गेट के बाहर ही खड़ी रही. बाद में जब इसकी सूचना सदर थाना पुलिस को मिली तो उन्होंने मौके पर आकर मामले को शांत करवाया और बसों को बस स्टैंड में आने दिया गया. बताया जा रहा है कि मामले में आपसी सहमति से समाधान निकालने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Landslide In Himachal: चंडीगढ़ शिमला NH-5 पर फिर चक्की मोड़ के पास हुआ भारी भूस्खलन, इन वैकल्पिक मार्गों का करें इस्तेमाल

Last Updated : Aug 3, 2023, 5:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.