सुंदरनगर: राज्यस्तरीय नलवाड़ मेले के तहत खेली जा रही क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में एचपीएसइबीएल ने पोस्टल एकादश को 7 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन पर एचपीएसइबीएल के राहुल शर्मा को मैन ऑफ द मैच के साथ प्रतियोगिता में कुल 11 विकेट लेने के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज घोषित किया गया.
रंजीत बने मैन ऑफ द सीरीज
प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने पर पोस्टल एकादश के खिलाड़ी रंजीत को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया. रंजीत ने प्रतियोगिता में 13 विकेट लेने के साथ ही 102 रन भी बनाए. इसके अतिरिक्त सुंदरनगर एकादश के चंद्र राणा को 242 रन बनाने पर सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और एसडीएम राहुल चौहान को सर्वश्रेष्ठ फील्डर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. समापन समारोह के मौके पर बतौर मुख्यातिथि पहुंचे एसडीएम राहुल चौहान ने विजेता, उप-विजेता के साथ ही मैदान में बेहतरीन प्रदर्शन करने वालों के खिलाड़ियों को सम्मानित किया.
पढ़ेंः सुंदरनगर में 58 वर्षीय महिला की मौत, मंडी में 39 नए मामले
एचपीएसइबीएल ने जीता मुकाबला
फाइनल मैच में पोस्टल एकादश की टीम कोई कमाल नहीं दिखा पाई और पूरी टीम 14.2 ओवर में 94 रन पर ढेर हो गई. इसमें अनिल ने 27 गेंदों में शानदार 47 रनों की पारी खेली. जबकि कपिल ठाकुर ने 17 और कमल ने 12 रन बनाए. एचपीएसइबीएल की ओर से हरफनमौला खिलाड़ी राहुल शर्मा ने सधी हुई गेंदबाजी करते हुए 6 और अशोक कटवाल व रवि शर्मा ने 2-2 विकेट लिए.
![PHOTO.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-mnd-1052-hpseblwinspostxiwinsnalwadfairsundernagarcrickettitle-image-hpc10007_02042021192239_0204f_1617371559_444.jpg)
लक्ष्य का पीछा करने उतरी एचपीएसइबीएल ने 10.2 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर मैच में जीत हासिल की. इसमें गेंदबाज राहुल शर्मा ने 28 रनों में शानदार 36, अभिषेक ने 18 गेंदों में 32 रन बनाए. पोस्टल की की ओर से रंजीत ने 2 और कपिल ठाकुर ने 1 विकेट लिया. इस मौके पर खेल समिति के प्रभारी डीएसपी गुरबचन सिंह, आयोजक सचिव अनिल गुलेरिया, संयुक्त सचिव दिव्या प्रकाश, सुंदरनगर थाना प्रभारी कमलकांत, डॉ. शशिकांत शर्मा भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: ऊना में बढ़ा कोरोना का ग्राफ, 24 घंटे में 100 से ज्यादा मामले, 2 लोगों की मौत