धर्मपुर/मंडी: जिला के धर्मपुर क्षेत्र में भारी बारिश के कारण काफी नुकसान हुआ है. इससे कई गौशालाएं व मकान खतरे में आ गये हैं. धर्मपुर उपमंडल की बिंगा पंचायत के ललाणा में भारी भूस्खलन हुआ है, जिसके कारण इलाके के कई मकानों को खतरा पैदा हो गया है.
प्रभावित मकानों की सूची में निर्मला देवी पत्नी माल चंद संधोल के कच्चे मकान को 80 हजार का नुकसान, राजमल पुत्र चिंता राम संधोल की गौशाला 30 हजार का नुकसान, बालम राम पुत्र खजाना राम गांव हियुण के मकान के अंदर मलबा घुसने से 45 हजार का नुकसान, जगदेव पुत्र बालक राम हियुण के मकान में मलबा घुसने से 7 हजार का नुकसान, अमृत लाल पुत्र नरैण बरडाना मकान क्षतिग्रस्त हुआ है.
इसके अलावा रूवालू राम पुत्र बलिया कमलाह में गौशाला ध्वस्त होने से 20 हजार का नुकसान, देशराज पुत्र गोबिंद राम पिपली मकान की तीन दिवारें क्षतिग्रस्त 30 हजार का नुकसान, पंकज कुमार पुत्र इश्वरदास, अमरंचद पुत्र धना राम, चमारू राम पुत्र माईदिता मढ़ी, बलराम पुत्र रामनाथ मठी बनवार घर व गौशाला, रमेश चंद पुत्र दुनीचंद देवगढ़ के घर के आगे ल्हासा गिरने से घर खतरे में है.
वहीं, मुंशी राम पुत्र अमर सिंह टौरखोला संधोल, राजमल पुत्र मंगल निवासी फनैहल की गौशाला, वीनू दत्त शर्मा पुत्र सुखिया बारल, शेर सिंह पुत्र बीरवल, राजकुमार पुत्र कांशी राम सकलाना, रीता कुमारी पत्नी मिलाप चंद टौरखोला आंगन में ल्हासा गिरने से मकान को खतरा पैदा हो गया है.
एसडीएम धर्मपुर सुनील वर्मा ने बताया कि सभी पटवारी हल्का को अपने अपने पटवार हल्कों से नुकसान की रिर्पोट देने के आदेश जारी कर दिए हैं और तुंरत केस बनाकर ऑफिस भेजने को कहा है. उन्होंने कहा कि जहां भारी नुकसान हुआ है, वहां उन्हें तिरपाल दिए जा रहे हैं और जहां ऐसा लगता है कि घर को ज्यादा खतरा है, तो उन्हें घर में न रहने की सलाह दी जा रही है और किसी के पास अगर रहने के लिए कोई प्रबंध न हो तो फिर प्रशासन उनके रहने का प्रबंध भी करेगा.
पढ़ें: कांगड़ा में रिश्ते तार-तार, 2 साल से नाबालिग भतीजी को हवस का शिकार बनाता रहा चाचा