मंडी: पधर उपमंडल की चौहार घाटी के तहत पड़ने वाली की ग्राम पंचायत सुधार के घटयाण गांव में बीती रात आग लगने के कारण तीन मंजिला मकान पूरी तरह से जलकर राख हो गया. इस अग्निकांड के कारण 3 परिवार घर से बेघर हो गए हैं. (House burnt in Chauhar Valley)
मिली जानकारी के अनुसार घघटयाण गांव निवासी रूप लाल, प्रेम सिंह, देवी सिंह, भीम सिंह और राजेंद्र कुमार के संयुक्त मकान में रात करीब 11:30 बजे अचानक आग लग गई. परिवार के सभी लोग उस समय सो रहे थे. जैसे ही घरवालों को आग का पता चला तो उन्होंने जैसे-तैसे अपनी जानें बचाई और बड़ी मुश्किल से घर से बाहर निकल पाए.
आग लगने के बाद स्थानीय लोगों ने इसपर काबू पाने की पूरी कोशिश की, लेकिन उनकी कोशिशें भीषण आग के आगे नाकाफी साबित हुई. देखते ही देखते पूरा घर जलकर राख हो गया. इन परिवारों के पास तन पर मौजूद कपड़ों के सिवाय और कुछ भी शेष नहीं बचा है. करीब पचास लाख से अधिक के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. पीड़ित परिवारों ने सरकार व प्रशासन से मुआवजा देने की मांग उठाई है ताकि वे दोबारा से अपने घरौंदे बना सकें. (fire incident in chauhar valley)
वहीं, स्थानीय प्रशासन ने घटनास्थल पर पहुंचकर नुकसान का आंकलन किया और प्रभावित परिवारों को फौरी राहत के तौर पर 5-5 हजार रुपये, तिरपाल व राशन वितरित किया. वहीं द्रंग विधायक पूर्ण चंद ठाकुर ने भी प्रभावित परिवारों को 3-3 हजार रुपए व दो-दो कंबल वितरित किए. (House burnt in Chauhar Valley Mandi)
ये भी पढ़ें- सीएम सुक्खू बोले: कर्मचारियों को कल मिलेगा पुरानी पेंशन का तोहफा