सुंदरनगरः नगर परिषद सुंदरनगर के भोजपुर वार्ड में चुनावी ड्यूटी के दौरान होमगार्ड जवान चक्कर खाकर गिर गया. गिरने से जवान घायल हो गया है. चुनाव ड्यूटी पर तैनात अधिकारी और पुलिस के जवान भी घायल की मदद नहीं कर पाए. जवान के लिए एंबुलेंस तक नहीं बुलाई गई.
स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल
स्थानीय लोगों ने निजी वाहन से घायल जवान को उपचार के लिए सुंदरनगर के नागरिक अस्पताल पहुंचाया. चिकित्सकों ने जवान की गंभीर हालत देखकर उसे जोनल अस्पताल मंडी रेफर कर दिया. होमगार्ड जवान कपूरचंद मंडी के जंजैहली का रहने वाला है.
परिजनों को किया गया सूचित
डीएसपी सुंदरनगर गुरुबचन सिंह कहा कि ड्यूटी पर तैनात जवान कपूरचंद अचानक बीमार पड़ गया. इस बारे में उसके परिजनों को सूचित किया गया है. एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान ने कहा कि जानकारी मिली है. जवान की उचित मदद की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः मतदान करने में बुजुर्ग भी नहीं पीछे, पहली बार मतदान करने वाले युवाओं में दिखा उत्साह