ETV Bharat / state

मंडी की हिंदी प्रवक्ता को मिला नेशनल अवॉर्ड, बेहतरीन ऑनलाइन पढ़ाई के लिए मिला सम्मान

author img

By

Published : Jul 8, 2020, 5:05 PM IST

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरोट की प्रवक्ता निशा ठाकुर को नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया है. हिमाचल एकता मंच ने लॉकडाउन के दौरान बेहतरीन ऑनलाइन पढ़ाई करवाने के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड से पुरस्कृत किया है.

nisha thakur national award winner
nisha thakur national award winner

मंडी: जिला चौहारघाटी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरोट की प्रवक्ता निशा ठाकुर को नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया है. हिमाचल एकता मंच ने लॉकडाउन के दौरान बेहतरीन ऑनलाइन पढ़ाई करवाने के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड से पुरस्कृत किया गया. निशा ठाकुर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरोट में हिंदी की प्रवक्ता हैं.

निशा ने लॉकडाउन के दौरान यूट्यूब के माध्यम से अपने स्कूल के विद्यार्थियों के साथ दूसरे बच्चों को भी पढ़ाई करवाने में सार्थक पहल शुरू की थी. निशा ठाकुर ने 25 मार्च से विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाने का सिलसिला शुरू किया है.

दो सप्ताह तक सिर्फ व्हाट्सएप के माध्यम से अपने स्कूल के विद्यार्थियों को पढ़ाया, लेकिन दस अप्रैल से व्हाट्सएप और यूट्यूब दोनों के जरिए दूसरे छात्रों को भी ऑनलाइन पढ़ाना शुरू किया.

शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने भी थपथपाई पीठ

इसके लिए शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने भी उनकी पीठ थपथपाई थी. वहीं, यूट्यूब पोस्ट को अपने फेसबुक पेज में शेयर कर जमकर सराहना भी की थी. निशा अपने विषय के साथ साथ सामान्य ज्ञान भी यूट्यूब के माध्यम से पढ़ाती हैं.

उनका मानना है कि जनरल नॉलेज बहुत महत्वपूर्ण है. ऐसे में सप्ताह में दो दिन जनरल नॉलेज के अलग से कंटेंट्स यूट्यूब के माध्यम से छात्रों को पढ़ाए जा रहे हैं. अपनी पाठशाला के साथ साथ अन्य स्कूलों के लगभग तीन सौ विद्यार्थी उनके कंटेंट्स पढ़ रहे हैं. निशा ठाकुर मंडी जिला के बल्ह घाटी के बड़सू गांव की रहने वाली हैं. बरोट स्कूल में पिछले पांच सालों से सेवारत हैं. उन्होंने नेशनल अवॉर्ड से नवाजे जाने पर हिमाचल एकता मंच का आभार जताया है.

पढ़ें: ओलावृष्टि से सेब बागवानों को करोड़ों का नुकसान, बगीचों में पसरा सन्नाटा

मंडी: जिला चौहारघाटी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरोट की प्रवक्ता निशा ठाकुर को नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया है. हिमाचल एकता मंच ने लॉकडाउन के दौरान बेहतरीन ऑनलाइन पढ़ाई करवाने के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड से पुरस्कृत किया गया. निशा ठाकुर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरोट में हिंदी की प्रवक्ता हैं.

निशा ने लॉकडाउन के दौरान यूट्यूब के माध्यम से अपने स्कूल के विद्यार्थियों के साथ दूसरे बच्चों को भी पढ़ाई करवाने में सार्थक पहल शुरू की थी. निशा ठाकुर ने 25 मार्च से विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाने का सिलसिला शुरू किया है.

दो सप्ताह तक सिर्फ व्हाट्सएप के माध्यम से अपने स्कूल के विद्यार्थियों को पढ़ाया, लेकिन दस अप्रैल से व्हाट्सएप और यूट्यूब दोनों के जरिए दूसरे छात्रों को भी ऑनलाइन पढ़ाना शुरू किया.

शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने भी थपथपाई पीठ

इसके लिए शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने भी उनकी पीठ थपथपाई थी. वहीं, यूट्यूब पोस्ट को अपने फेसबुक पेज में शेयर कर जमकर सराहना भी की थी. निशा अपने विषय के साथ साथ सामान्य ज्ञान भी यूट्यूब के माध्यम से पढ़ाती हैं.

उनका मानना है कि जनरल नॉलेज बहुत महत्वपूर्ण है. ऐसे में सप्ताह में दो दिन जनरल नॉलेज के अलग से कंटेंट्स यूट्यूब के माध्यम से छात्रों को पढ़ाए जा रहे हैं. अपनी पाठशाला के साथ साथ अन्य स्कूलों के लगभग तीन सौ विद्यार्थी उनके कंटेंट्स पढ़ रहे हैं. निशा ठाकुर मंडी जिला के बल्ह घाटी के बड़सू गांव की रहने वाली हैं. बरोट स्कूल में पिछले पांच सालों से सेवारत हैं. उन्होंने नेशनल अवॉर्ड से नवाजे जाने पर हिमाचल एकता मंच का आभार जताया है.

पढ़ें: ओलावृष्टि से सेब बागवानों को करोड़ों का नुकसान, बगीचों में पसरा सन्नाटा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.