ETV Bharat / state

हिमाचल में 3 दिनों से सर्वर डाउन, डिपुओं पर नहीं मिल रहा राशन, उपभोक्ता परेशान - Himachal ration Consumers problem

Himachal Ration Consumer Problem: हिमाचल प्रदेश में तीन दिनों से सर्वर डाउन की समस्या आ रही है. जिसकी वजह से सरकारी डिपुओं पर राशन कार्ड धारकों को राशन नहीं मिल रहा है. रोजाना डिपुओं पर आकर खाली हाथ वापस लौटने से उपभोक्ता परेशान हो रहे है. पढ़िए पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 17, 2024, 3:34 PM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश के सरकारी डिपुओं पर उपभोक्ताओं को बीते तीन दिनों से राशन नहीं मिल पा रहा है. सर्वर डाउन होने के चलते उपभोक्ताओं को राशन नहीं दिया जा रहा है. रोजना प्रदेश भर में लाखों उपभोक्ता राशन लेने डिपुओं पर तो आ रहे हैं, लेकिन सर्वर डाउन होने के चलते उन्हें खाली हाथ ही वापिस लौटना पड़ रहा है. उपभोक्ता इस बात को लेकर खासे परेशान हैं और विभाग की कार्यप्रणाली से नाखुश नजर आ रहे हैं.

उपभोक्ताओं का कहना है कि उन्हें लगातार तीन दिन हो गए डिपुओं पर आते हुए, लेकिन सर्वर डाउन होने का हवाला देकर उन्हें राशन नहीं दिया जा रहा है. उपभोक्ताओं ने सरकार से जल्द से जल्द सर्वर को सही करने की मांग उठाई है. ताकि उपभोक्ताओं को परेशानी न हो सके. साथ ही उपभोक्ताओं ने यह भी मांग रखी है कि यदि ऑनलाईन प्रणाली में कभी खामी आती है तो फिर उसके स्थान पर ऑफलाइन राशन देने का प्रावधान भी रखा जाए.

इस बारे में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग मंडी के जिला नियंत्रक पवन शर्मा से बात की गई. इस दौरान उन्होंने बताया कि सर्वर डाउन होने के कारण दिक्कत आई है. दिक्कत का समाधान करने का कार्य लगातार जारी है. जल्द ही सेवाएं बहाल हो जाएंगी.

बिना अंगूठा लगाए नहीं दिया जाता राशन: ऑनलाईन प्रणाली के तहत हर डिपुओं पर मशीनें स्थापित की गई है. जिन पर उपभोक्ता की डिटेल डालने के बाद उसे अंगूठा या अन्य उंगली को फिंगर प्रिंट सेंसर पर स्कैन करना होता है. सभी राशन कार्ड अब आधार कार्ड से लिंक हो चुके हैं और फिंगर प्रिंट की स्कैनिंग आधार कार्ड के माध्यम से ही होती है, लेकिन आधार कार्ड का सर्वर डाउन होने के कारण यह समस्या पेश आ रही है. वहीं, विभाग ने अब ऑफलाइन राशन देने का प्रावधान ही समाप्त कर दिया है, जिस कारण ऐसी समस्या आने पर सारी व्यवस्था ही ठप हो जाती है.

ये भी पढ़ें: 6 साल बाद शिमला आइस स्केटिंग रिंक में कार्निवल, मशालों के साथ दिखा स्केटिंग का अद्भुत नजारा

मंडी: हिमाचल प्रदेश के सरकारी डिपुओं पर उपभोक्ताओं को बीते तीन दिनों से राशन नहीं मिल पा रहा है. सर्वर डाउन होने के चलते उपभोक्ताओं को राशन नहीं दिया जा रहा है. रोजना प्रदेश भर में लाखों उपभोक्ता राशन लेने डिपुओं पर तो आ रहे हैं, लेकिन सर्वर डाउन होने के चलते उन्हें खाली हाथ ही वापिस लौटना पड़ रहा है. उपभोक्ता इस बात को लेकर खासे परेशान हैं और विभाग की कार्यप्रणाली से नाखुश नजर आ रहे हैं.

उपभोक्ताओं का कहना है कि उन्हें लगातार तीन दिन हो गए डिपुओं पर आते हुए, लेकिन सर्वर डाउन होने का हवाला देकर उन्हें राशन नहीं दिया जा रहा है. उपभोक्ताओं ने सरकार से जल्द से जल्द सर्वर को सही करने की मांग उठाई है. ताकि उपभोक्ताओं को परेशानी न हो सके. साथ ही उपभोक्ताओं ने यह भी मांग रखी है कि यदि ऑनलाईन प्रणाली में कभी खामी आती है तो फिर उसके स्थान पर ऑफलाइन राशन देने का प्रावधान भी रखा जाए.

इस बारे में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग मंडी के जिला नियंत्रक पवन शर्मा से बात की गई. इस दौरान उन्होंने बताया कि सर्वर डाउन होने के कारण दिक्कत आई है. दिक्कत का समाधान करने का कार्य लगातार जारी है. जल्द ही सेवाएं बहाल हो जाएंगी.

बिना अंगूठा लगाए नहीं दिया जाता राशन: ऑनलाईन प्रणाली के तहत हर डिपुओं पर मशीनें स्थापित की गई है. जिन पर उपभोक्ता की डिटेल डालने के बाद उसे अंगूठा या अन्य उंगली को फिंगर प्रिंट सेंसर पर स्कैन करना होता है. सभी राशन कार्ड अब आधार कार्ड से लिंक हो चुके हैं और फिंगर प्रिंट की स्कैनिंग आधार कार्ड के माध्यम से ही होती है, लेकिन आधार कार्ड का सर्वर डाउन होने के कारण यह समस्या पेश आ रही है. वहीं, विभाग ने अब ऑफलाइन राशन देने का प्रावधान ही समाप्त कर दिया है, जिस कारण ऐसी समस्या आने पर सारी व्यवस्था ही ठप हो जाती है.

ये भी पढ़ें: 6 साल बाद शिमला आइस स्केटिंग रिंक में कार्निवल, मशालों के साथ दिखा स्केटिंग का अद्भुत नजारा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.