ETV Bharat / state

विदेशी भी अपना रहे भारतीय संस्कृति, पांव छूकर हो रहा PM मोदी का स्वागत: जयराम ठाकुर - Himachal EX CM Jairam Thakur

आईआईटी मंडी में आयोजित युवा संगम कार्यक्रम के समापन में हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा आज विदेशी भी भारतीय संस्कृति को अपना रहे हैं. जिस तरह से पापुआ न्यू गिनी के पीएम जेम्स मारापे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पांव छुकर स्वागत किया. वह इस बात का परिचायक है कि आज देश सही हाथों में है.

Etv Bharat
जयराम ठाकुर ने की पीएम मोदी की तारीफ
author img

By

Published : May 23, 2023, 9:02 AM IST

Updated : May 23, 2023, 9:30 AM IST

जयराम ठाकुर ने की पीएम मोदी की तारीफ

मंडी: रविवार (21 मई) को जब पीएम नरेंद्र मोदी पापुआ न्यू गिनी पहुंचे तो वहां के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे ने उनका पैर छुकर स्वागत किया. इन तस्वीरों को देखकर हर कोई अचंभित हो गया. वहीं, पीएम मोदी का विदेशी धरती पर इस तरह का स्वागत होने से भाजपा के नेता काफी गदगद दिखाई दे रहे हैं. हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि किसी देश के प्रमुख का पीएम मोदी का पैर छुना इस बात का परिचायक है कि देश आज मजबूत हाथों में हैं.

आईआईटी मंडी में युवा संगम कार्यक्रम के समापन में पहुंचे हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने कहा आज विदेशी भी भारतीय संस्कृति को अपना रहे हैं. किसी देश के प्रमुख का पांव छूकर भारत के प्रधानमंत्री का स्वागत करना इसी बात का परिचायक है कि आज देश मजबूत हाथों में हैं और निरंतर विश्व भर में अपनी एक अलग पहचान बना रहा है. इस दौरान उन्होंने गोवा राज्य से आए 45 स्टूडेंट्स के साथ मुलाकात की और उनसे उनकी हिमाचल यात्रा के बारे में जाना.

जयराम ठाकुर ने कहा भारत कभी इकॉनमी में 11वें, 12वें स्थान पर होता था और आज 5वें स्थान पर है, जो पूरे देशवासियों के लिए गर्व की बात है. आज देश के उत्थान में हर नागरिक का अहम योगदान है और इस योगदान को भविष्य में भी इसी तरह से बनाए रखने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें: आज से 9 दिवसीय कांगड़ा दौरे पर रहेंगे CM सुक्खू, करोड़ों की विकास योजनाओं की देंगे सौगात

उन्होंने कहा 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच को दर्शाता है. आज एक राज्य को दूसरे राज्य की संस्कृति और सभ्यता सहित वहां हुए विकास कार्यों को जानने का मौका मिल रहा है. इसके लिए सिर्फ पड़ोस के राज्यों को आपस में नहीं जोड़ा गया, बल्कि ऐसे राज्यों को आपस में जोड़ा गया है, जिनकी संस्कृति बिल्कुल भिन्न है. उन्होंने कहा केरल की एक बच्ची ने हिमाचली गाना गया है, जो इस बात का परिचायक है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों को कितनी गहराई तक असर हो रहा है.

जयराम ठाकुर ने की पीएम मोदी की तारीफ

मंडी: रविवार (21 मई) को जब पीएम नरेंद्र मोदी पापुआ न्यू गिनी पहुंचे तो वहां के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे ने उनका पैर छुकर स्वागत किया. इन तस्वीरों को देखकर हर कोई अचंभित हो गया. वहीं, पीएम मोदी का विदेशी धरती पर इस तरह का स्वागत होने से भाजपा के नेता काफी गदगद दिखाई दे रहे हैं. हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि किसी देश के प्रमुख का पीएम मोदी का पैर छुना इस बात का परिचायक है कि देश आज मजबूत हाथों में हैं.

आईआईटी मंडी में युवा संगम कार्यक्रम के समापन में पहुंचे हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने कहा आज विदेशी भी भारतीय संस्कृति को अपना रहे हैं. किसी देश के प्रमुख का पांव छूकर भारत के प्रधानमंत्री का स्वागत करना इसी बात का परिचायक है कि आज देश मजबूत हाथों में हैं और निरंतर विश्व भर में अपनी एक अलग पहचान बना रहा है. इस दौरान उन्होंने गोवा राज्य से आए 45 स्टूडेंट्स के साथ मुलाकात की और उनसे उनकी हिमाचल यात्रा के बारे में जाना.

जयराम ठाकुर ने कहा भारत कभी इकॉनमी में 11वें, 12वें स्थान पर होता था और आज 5वें स्थान पर है, जो पूरे देशवासियों के लिए गर्व की बात है. आज देश के उत्थान में हर नागरिक का अहम योगदान है और इस योगदान को भविष्य में भी इसी तरह से बनाए रखने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें: आज से 9 दिवसीय कांगड़ा दौरे पर रहेंगे CM सुक्खू, करोड़ों की विकास योजनाओं की देंगे सौगात

उन्होंने कहा 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच को दर्शाता है. आज एक राज्य को दूसरे राज्य की संस्कृति और सभ्यता सहित वहां हुए विकास कार्यों को जानने का मौका मिल रहा है. इसके लिए सिर्फ पड़ोस के राज्यों को आपस में नहीं जोड़ा गया, बल्कि ऐसे राज्यों को आपस में जोड़ा गया है, जिनकी संस्कृति बिल्कुल भिन्न है. उन्होंने कहा केरल की एक बच्ची ने हिमाचली गाना गया है, जो इस बात का परिचायक है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों को कितनी गहराई तक असर हो रहा है.

Last Updated : May 23, 2023, 9:30 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.