मंडी: हिमाचल दिवस पर मंडी में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने ध्वजारोहण कर सलामी ली. उन्होंने इस मौके पर कहा कि मंडी के साथ उनके परिवार को विशेष नाता रहा है. उनके पिता यहां से सांसद रहे. मौजूदा समय में उनकी माता प्रतिभा सिंह यहां से सांसद हैं. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मंडी के विकास में कभी भी कोई कमी नहीं रखी गई और भविष्य में भी कोई कमी नहीं रखी जाएगी.
’’एक खेल प्रोजेक्ट अपनों के नाम: वहीं ,विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार सरकारी जमीन पर चर्चित हस्तियों के नाम पर खेल के मैदान बनावाएंगी. राज्य सरकार का खेल विभाग ’’एक खेल प्रोजेक्ट अपनों के नाम’’ से एक नई योजना जल्द लाएगा. इसके तहत प्रदेश के हर ब्लॉक में खेल मैदानों का निर्माण किया जाएगा, क्योंकि सरकार के पास इतने अधिक खेल मैदान बनाने के लिए पैसा नहीं है. इसलिए जिस ब्लॉक में यह खेल मैदान बनाए जाएंगे वहां पर जमीन सरकार उपलब्ध करवाएगी और मैदान का निर्माण उस क्षेत्र की चर्चित हस्ती के सहयोग से किया जाएगा. जो भी व्यक्ति इन मैदानों के निर्माण के लिए आगे आना चाहेगा उसके साथ विभाग एक एमओयू साइन करेगा. हालांकि, इसमें सरकार का अंशदान भी रहेगा, लेकिन अधिकतर सहयोग व्यक्ति विशेष की तरफ से ही रहेगा.
विकास को लेकर सुझाव मांगे: इस दौरान विक्रमादित्य सिंह ने मंडी के विकास को लेकर जनता से सुझाव मांगे.इससे पहले उन्होंने शहीद स्मारक जाकर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को माल्यापर्ण कर उन्हें याद किया. समारोह के अंत में उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वालों को पुरस्कार प्रदान किए. वहीं, देशभक्ति से ओत-प्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया गया.
ये भी पढ़ें : Himachal Day 2023: हिमाचल दिवस पर CM का बड़ा ऐलान, कर्मचारियों और पेंशनरों को 3 प्रतिशत DA की घोषणा