मंडी: हिमाचल प्रदेश व्यापार मंडल किसानों द्वारा कृषि बिलों के विरोध में किए जा रहे भारत बंद में शामिल नहीं होंगे. व्यापार मंडल के राज्य सचिव हरमीत सिंह बिट्टू ने कहा कि जिला मंडी में कल व्यापार मंडल अपनी दुकानें खुली रखेगा.
किसान हमारे बड़े भाई हैं और हम उनके समर्थन हैं. व्यापार मंडल का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान लगातार तीन महीने तक बाजार पहले ही बंद रहे हैं. ऐसे में इस समय बाजार बंद करना संभव नहीं है. हरमीत सिंह बिट्टू ने कहा कि किसानों को मंडी व्यापार मंडल का पूरा समर्थन है. उनकी मांगों पर सरकार को विचार करना चाहिए और जो शंकाएं किसानों की है उनको दूर किया जाना चाहिए.
किसी भी किसान संगठन ने अखिल भारतीय व्यापार मंडल के साथ बंद को लेकर किसी भी प्रकार की बातचीत नहीं की है. ऐसे में भारत बंद में व्यापार मंडल का शामिल होना संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि हम किसानों के साथ हैं और किसानों की जो न्याय संगत मांगे हैं निश्चित रूप से उन्हें पूरा किया जाना चाहिए.
केंद्र सरकार को गंभीरता से उस पर विचार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि किसान भारत की आत्मा है. किसानों की समस्याओं और शंकाओं को दूर करना जरूरी है. उन्होंने कहा किसानों की मांग पर व्यापार मंडल उनके साथ हैं.