मंडीः ऐतिहासिक सेरी मंच पर आभार रैली के दौरान मंडी पहुंचे भाजपा के राज्य प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने कहा कि शुक्रवार को विधानसभा में हुई घटना गैर जिम्मेदाराना और अनुचित थी. कांग्रेस के नेता इस स्तर तक गिर गए कि उन्होंने राज्यपाल के साथ गुंडागर्दी व धक्का-मुक्की की, जिसके कारण देवभूमि की छवि धूमिल हुई है. अविनाश राय खन्ना ने कहा कि प्रदेश के लोग कांग्रेस को वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव और उससे पहले नगर निगम चुनावों में सही जवाब देंगे.
बिजली की तारों को भूमिगत किया जाएगा
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि शहर के सौन्दर्यीकरण के प्रयास किए जाएंगे, जिसके लिए मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सभी बिजली की तारों को भूमिगत किया जाएगा और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ब्यास के घाटों को विकसित किया जाएगा. जेल रोड में स्थित जेल को किसी दूसरी उपयुक्त जगह पर स्थानातंरित किया जाएगा. प्रभावी यातायात प्रबंधन के लिए कदम उठाए जाएंगे. शहर को अपराध मुक्त बनाने के लिए शिमला स्थित कंमाड सेंटर के साथ सीसीटीवी से जोड़ा जाएगा.
मंडी के विकास के लिए मास्टर बनाया जाएगा प्लान : महेन्द्र सिंह
जल शक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने मंडी को नगर निगम बनाए जाने के लिए आभार व्यक्त किया. महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के विजन के अनुरूप मंडी के विकास के लिए मास्टर प्लान बनाया जाएगा. मंडी को स्मार्ट सिटी के तौर पर विकसित करने के लिए पूर्ण नियोजित तरीके से काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में प्रदेश के सभी 68 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में भारी मतों से लोकसभा की चारों सीटों में जीत हासिल करके राज्य में इतिहास रचा गया है. गत तीन वर्षों में राज्य में अभूतपूर्व विकास हुआ है.
ये भी पढ़ेंः बीजेपी का ग्राम सभा से विधानसभा का लक्ष्य, नगर निगम चुनाव भी जीतेंगे: सुरेश कश्यप