करसोग: हिमाचल प्रदेश में 12 लाख से अधिक एपीएल परिवारों के लिए राहत की खबर है. गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन करने वाले इन परिवारों को डिपुओं में मिलने वाले राशन के कोटे में कोई कटौती नहीं की गई है. अगले महीने में भी एपीएल परिवारों को 14 किलो आटा और 6 किलो चावल प्रति राशन कार्ड दिया जाएगा.
केंद्र सरकार ने दिसंबर माह के लिए राशन कोटे का आवंटन कर दिया है. इस बारे में सभी जिला खाद्य नियंत्रकों को निर्देश जारी किए गए हैं. अब तय की गई मात्रा के हिसाब से डिपो धारकों को परमिट जारी होंगे. वहीं, उचित मूल्यों की दुकानों में उपभोक्ताओं को समय पर सस्ता राशन उपलब्ध कराने के भी निर्देश जारी किए गए हैं.
बता दें कि प्रदेश में एपीएल कार्ड धारकों की संख्या 12,24,448 है. इसमें टैक्स पेयर परिवार भी शामिल हैं. प्रदेश में राशन धारकों को आटे की तर्ज पर फोर्टिफाइड चावल दिया जा रहा है. इस चावल में आयरन के साथ विटामिन 12, फोलिक एसिड समेत शरीर के लिए जरूरी कई पोषक तत्व मिलाए गए हैं. खासकर ये पोषक तत्व महिलाओं और नवजात शिशुओं को रक्त की कमी से होने वाले विकारों से बचाने में काफी फायदेमंद है.
चावल की गुणवत्ता को सुधारने को सरकार की ओर से तय किए गए मानदंडों के मुताबिक फोर्टिफाइड राइस कर्नल मिलाए जाते हैं, जो डिपुओं में चावल खरीदते हुए साफ देखे जा सकते हैं. इस तरह रोजाना आहार में पोषक तत्व के लेने ने खून की कमी नहीं होगी. जिससे लोगों की रोगों से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी.
एपीएल परिवारों समेत एनएफएसए के तहत परिवारों के लिए गेहूं और चावल का आवंटन हुआ है. इसमें एपीएल कार्ड धारकों के लिए 26,885 मीट्रिक टन गेहूं और 15,447 मीट्रिक टन चावल का आवंटन हुआ है. इसी तरह से एनएफएसए के अंतर्गत 9,900 मीट्रिक टन गेहूं व 6,956 मीट्रिक टन चावल का आवंटन किया गया है. चक्कियों में गेहूं की पिसाई करके उपभोक्ताओं को डिपुओं के माध्यम से आटा दिया जा रहा है.
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के निदेशक राम कुमार गौतम ने कहा राशन का आवंटन हो गया है. इसके मुताबिक दिसंबर महीने में एपीएल परिवारों को 14 किलो आटा और 6 किलो चावल प्रति कार्ड दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: डिपुओं में अगले महीने मिलेगी 2 किलो दाल चना, उड़द और मलका में कोई बदलाव नहीं