करसोग/मंडी: करसोग में पिछले कई दिनों से आसमान की ओर टकटकी लगाए किसानों और बागवानों के लिए मौसम सौगात लेकर आया है. शुक्रवार देर रात से झमाझम बरस रहे मेघ किसानों और बागवानों के लिए राहत बनकर बरसे हैं.
कई दिनों से लगातार हो रही गर्मी से फसलों को नुकसान हो रहा था.तेज घूप पड़ने से मटर, गेहूं, आलू, लहुसन, गोभी व प्याज की फसल सूखने लगी थी, ऐसे में इन दिनों बारिश की काफी जरूरत थी. इसी तरह से करसोग में फ्लावरिंग के बाद सेब में भी सेटिंग होनी शुरू हो गई है, ऐसे में इन दिनों हुई बारिश से किसानों और बागवानों के चहरे खिल उठे हैं.
अगले कुछ दिनों तक बारिश नहीं भी होती है तो अब फसलों को नुकसान नहीं होगा. वहीं, लोगों को गर्मी से भी निजात मिली है. मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में शनिवार को भी बारिश का क्रम जारी रहेगा. बारिश से प्राकृतिक पेयजल स्त्रोतों को भी संजीवनी मिली है.
कृषि विभाग करसोग के एसएमएस रामकृष्ण चौहान का कहना है कि इस समय हुई बारिश फसलों के लिए अच्छी है. इससे अब कृषि उत्पादन अच्छा रहने की उम्मीद है.