ETV Bharat / state

Mandi Disaster: मंडी में त्रासदी! सांबल में हंसता-खेलता परिवार मलबे में दबा, पथराई आंखों से अपनों की खोज में भटक रहा नितेश - मंडी में आपदा का शिकार हुआ नितेश का परिवार

हिमाचल प्रदेश में भारी बरसात का कहर जारी है. मंडी जिले में 14 अगस्त को भारी बारिश के कारण आई आपदा ने जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित किया है. पंडोह के साथ लगते सांबल गांव पर भी कुदरत का कहर ऐसा बरपा कि एक हंसता-खेलता परिवार इसकी बली चढ़ गया. जिनका आज दिन तक कोई सुराग नहीं मिला है. (Mandi Disaster) (Mandi Landslide)

Mandi Disaster
मंडी में मलबे में दबा नितेश का परिवार
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 28, 2023, 12:23 PM IST

मंडी में आपदा का शिकार हुआ नितेश का परिवार

मंडी: एक ओर पत्नी, बेटी और बहन का कोई पता नहीं और तो वहीं, दूसरी ओर मां का पैर भी डॉक्टरों ने काट दिया है. मंडी जिले में आई आपदा ने नितेश के हंसते-खेलते परिवार को उसके छीन लिया है. पंडोह के साथ लगते सांबल गांव का 22 वर्षीय नितेश यह समझ नहीं पा रहा कि अस्पताल में जाकर मां को संभाले या फिर दिन भर सांबल में रहकर पत्नी, बेटी और बहन की तलाश में रहे. सांबल में उसके परिवार की खोज के लिए चलाए जा रहे सर्च आप्रेशन को इस उम्मीद के साथ देखता रहता है कि शायद मलबे से उसके अपनों का कोई सुराग मिल जाए.

आपदा की चपेट में आया नितेश का परिवार: गौरतलब है कि 14 अगस्त की सुबह नितेश के परिवार के लिए नया सवेरा नहीं बल्कि कालरात्रि बनकर आई. पूरा परिवार चैन की नींद सोया था तभी आसमान से ऐसी आफत बरसी कि परिवार के तीन सदस्यों का आज दिन तक कहीं कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है. नितेश ने बताया कि 14 अगस्त की सुबह लगभग 5 बजे घर के पीछे अचानक ढेर सारा मलबा आ गया. घर के सभी लोग बाहर निकल आए, लेकिन 6 महीने की सानिया घर के अंदर ही रह गई थी.

Mandi Disaster
सांबल में अपने परिवार की तलाश में नितेश कुमार

बेटी को बचाते हुए पत्नी और बहन भी मलबे में दबीं: नितेश ने बताया कि उसकी 18 वर्षीय पत्नी मोनिका और 17 वर्षीय बहन रविता उस दुधमुंही को बचाने के लिए घर के अंदर गई. दोनों ने यही सोचा था कि अपनी दूधमुंही बच्ची को उठाकर फौरन बाहर आ जाएंगी, लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर था. जब वो दोनों घर के अंदर गई तो अचानक मलबा घर पर गिरा और तीनों घर समेत मलबे में दब गईं. नितेश की 45 वर्षीय माता रचना देवी और 11 वर्षीय एक अन्य बहन गोपी मलबे की चपेट में आ गई और सैलाब के साथ बहती चली गई. इतने में गांव वालों को पता चल गया और उन्होंने दोनों मां-बेटी को कड़ी मशक्कत से बाहर निकाला. नितेश और उसकी एक अन्य 15 वर्षीय बहन जाह्नवी भागकर खुद को बचाने में कामयाब हो सके.

Mandi Disaster
सांबल में आपदा के बाद सर्च ऑपरेशन जारी

आपदा में मां का काटा गया पैर: इस हादसे में नितेश की मां के पांव में गंभीर चोट लगी थी. स्थानीय लोगों और पुलिस के सहयोग से जैसे-तैसे उसने अपनी मां को अस्पताल पहुंचाया, क्योंकि चारों तरफ सड़कें बंद थी और आने-जाने का कोई रास्ता नहीं बचा था. मेडिकल कॉलेज नेरचौक में उपचार के दौरान पांव का इन्फेक्शन इतना बढ़ गया कि डॉक्टरों को मजबूरन घुटने से नीचे पांव ही काटना पड़ गया.

प्रशासन से नितेश की गुहार: वहीं, परिवार के इकलौते सहारे नितेश के सिर पर दुखों का पहाड़ टूटने के साथ-साथ जिम्मेदारियों का बोझ भी आन पड़ा है. अब नितेश को अस्पताल में उपचाराधीन मां को संभालने के साथ-साथ सांबल में अपनी पत्नी, बेटी और बहन की तलाश भी करनी पड़ रही है. बता दें कि नितेश के पिता की 8 साल पहले ही मृत्यु हो चुकी है. जिसके बाद नितेश के जिम्मे उसकी मां, पत्नी, बेटी और तीन बहनों की जिम्मेदारी है. नितेश ने जिला प्रशासन और सरकार से मलबे में लापता उसके परिवार को जल्द से जल्द खोजने की गुहार लगाई है.

ये भी पढे़ं: Mandi Disaster: मंडी आपदा में लापता दूधमुंही बच्ची सहित 6 लोग की तलाश जारी, अपनों के इंतजार में परिजनों की पथराई आंखें

मंडी में आपदा का शिकार हुआ नितेश का परिवार

मंडी: एक ओर पत्नी, बेटी और बहन का कोई पता नहीं और तो वहीं, दूसरी ओर मां का पैर भी डॉक्टरों ने काट दिया है. मंडी जिले में आई आपदा ने नितेश के हंसते-खेलते परिवार को उसके छीन लिया है. पंडोह के साथ लगते सांबल गांव का 22 वर्षीय नितेश यह समझ नहीं पा रहा कि अस्पताल में जाकर मां को संभाले या फिर दिन भर सांबल में रहकर पत्नी, बेटी और बहन की तलाश में रहे. सांबल में उसके परिवार की खोज के लिए चलाए जा रहे सर्च आप्रेशन को इस उम्मीद के साथ देखता रहता है कि शायद मलबे से उसके अपनों का कोई सुराग मिल जाए.

आपदा की चपेट में आया नितेश का परिवार: गौरतलब है कि 14 अगस्त की सुबह नितेश के परिवार के लिए नया सवेरा नहीं बल्कि कालरात्रि बनकर आई. पूरा परिवार चैन की नींद सोया था तभी आसमान से ऐसी आफत बरसी कि परिवार के तीन सदस्यों का आज दिन तक कहीं कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है. नितेश ने बताया कि 14 अगस्त की सुबह लगभग 5 बजे घर के पीछे अचानक ढेर सारा मलबा आ गया. घर के सभी लोग बाहर निकल आए, लेकिन 6 महीने की सानिया घर के अंदर ही रह गई थी.

Mandi Disaster
सांबल में अपने परिवार की तलाश में नितेश कुमार

बेटी को बचाते हुए पत्नी और बहन भी मलबे में दबीं: नितेश ने बताया कि उसकी 18 वर्षीय पत्नी मोनिका और 17 वर्षीय बहन रविता उस दुधमुंही को बचाने के लिए घर के अंदर गई. दोनों ने यही सोचा था कि अपनी दूधमुंही बच्ची को उठाकर फौरन बाहर आ जाएंगी, लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर था. जब वो दोनों घर के अंदर गई तो अचानक मलबा घर पर गिरा और तीनों घर समेत मलबे में दब गईं. नितेश की 45 वर्षीय माता रचना देवी और 11 वर्षीय एक अन्य बहन गोपी मलबे की चपेट में आ गई और सैलाब के साथ बहती चली गई. इतने में गांव वालों को पता चल गया और उन्होंने दोनों मां-बेटी को कड़ी मशक्कत से बाहर निकाला. नितेश और उसकी एक अन्य 15 वर्षीय बहन जाह्नवी भागकर खुद को बचाने में कामयाब हो सके.

Mandi Disaster
सांबल में आपदा के बाद सर्च ऑपरेशन जारी

आपदा में मां का काटा गया पैर: इस हादसे में नितेश की मां के पांव में गंभीर चोट लगी थी. स्थानीय लोगों और पुलिस के सहयोग से जैसे-तैसे उसने अपनी मां को अस्पताल पहुंचाया, क्योंकि चारों तरफ सड़कें बंद थी और आने-जाने का कोई रास्ता नहीं बचा था. मेडिकल कॉलेज नेरचौक में उपचार के दौरान पांव का इन्फेक्शन इतना बढ़ गया कि डॉक्टरों को मजबूरन घुटने से नीचे पांव ही काटना पड़ गया.

प्रशासन से नितेश की गुहार: वहीं, परिवार के इकलौते सहारे नितेश के सिर पर दुखों का पहाड़ टूटने के साथ-साथ जिम्मेदारियों का बोझ भी आन पड़ा है. अब नितेश को अस्पताल में उपचाराधीन मां को संभालने के साथ-साथ सांबल में अपनी पत्नी, बेटी और बहन की तलाश भी करनी पड़ रही है. बता दें कि नितेश के पिता की 8 साल पहले ही मृत्यु हो चुकी है. जिसके बाद नितेश के जिम्मे उसकी मां, पत्नी, बेटी और तीन बहनों की जिम्मेदारी है. नितेश ने जिला प्रशासन और सरकार से मलबे में लापता उसके परिवार को जल्द से जल्द खोजने की गुहार लगाई है.

ये भी पढे़ं: Mandi Disaster: मंडी आपदा में लापता दूधमुंही बच्ची सहित 6 लोग की तलाश जारी, अपनों के इंतजार में परिजनों की पथराई आंखें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.