ETV Bharat / state

HRTC Bus Accident: औट टनल में एचआरटीसी बस और बाइक में जोरदार टक्कर, 2 घायल - Aut Tunnel hrtc bus accident news

चंडीगढ़-मनाली फोरलेन पर औट टनल के अंदर एचआरटीसी बस की और बाइक की टक्कर हो गई. हादसे में बाइक सवार 2 लोग घायल हो गए हैं. वहीं, बाइक चालक की हालत गंभीर है. पढ़ें पूरी खबर... (HRTC Bus Accident) (Aut Tunnel hrtc bus accident news)

hrtc bus accident news
औट टनल में एचआरटीसी बस और बाइक में जोदार भिड़ंत
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 14, 2023, 9:44 PM IST

मंडी: चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर औट टनल में गुरुवार दोपहर बाद एचआरटीसी बस व एक बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गई. इस हादसे में एक पिकअप गाड़ी भी चपेट में आ गई. घटना में बाइक सवार कुल्लू जिले के दो युवा घायल हो गए. जिन्हें सिविल अस्पताल नगवाईं में प्राथमिक उपचार के बाद कुल्लू अस्पताल रेफर किया गया. यहां बाइक चालक हरि प्रकाश की गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है. बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं. मामले में औट पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. फिलहाल पुलिस ने एचआरटीसी बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

जानकारी के अनुसार कुल्लू डिपो की एचआरटीसी बस दलाश से कुल्लू के लिए जा रही थी. इसी बीच औट टनल में भैंसों का झुंड भी जा रहा था. यहां एचआरटीसी बस अनियंत्रित होकर दूसरी लेन की तरफ हो गई और सामने से आ रही बाइक से जा टकराई. इसी के साथ कुल्लू से दिल्ली जा रही एक पिकअप गाड़ी भी चपेट में आ गई. हादसे में बाइक सवार दो युवा घायल हो गए, जबकि बस में सवार यात्रियों में अफरा तफरी मच गई.

hrtc bus accident news
अस्पताल में उपचाराधीन मरीज.

घायलों को उपचार के लिए नगवाईं अस्पताल ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को कुल्लू रेफर किया गया. यहां गंभीर हालत को देखते हुए हरि प्रकाश को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है. घायलों की पहचान हरि प्रकाश 23 पुत्र मोती राम गांव व डाकघर सैंज जिला कुल्लू और राम सिंह पुत्र फतेह राम निवासी खड़ोगा सैंज जिला कुल्लू के रूप में हुई है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर चंद्र ने बताया कि बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले में जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- आज रात 11 से कल सुबह 3 बजे तक कालका-शिमला नेशनल हाईवे 5 चक्कीमोड़ के पास रहेगा बंद, DC ने जारी किए आदेश

मंडी: चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर औट टनल में गुरुवार दोपहर बाद एचआरटीसी बस व एक बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गई. इस हादसे में एक पिकअप गाड़ी भी चपेट में आ गई. घटना में बाइक सवार कुल्लू जिले के दो युवा घायल हो गए. जिन्हें सिविल अस्पताल नगवाईं में प्राथमिक उपचार के बाद कुल्लू अस्पताल रेफर किया गया. यहां बाइक चालक हरि प्रकाश की गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है. बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं. मामले में औट पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. फिलहाल पुलिस ने एचआरटीसी बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

जानकारी के अनुसार कुल्लू डिपो की एचआरटीसी बस दलाश से कुल्लू के लिए जा रही थी. इसी बीच औट टनल में भैंसों का झुंड भी जा रहा था. यहां एचआरटीसी बस अनियंत्रित होकर दूसरी लेन की तरफ हो गई और सामने से आ रही बाइक से जा टकराई. इसी के साथ कुल्लू से दिल्ली जा रही एक पिकअप गाड़ी भी चपेट में आ गई. हादसे में बाइक सवार दो युवा घायल हो गए, जबकि बस में सवार यात्रियों में अफरा तफरी मच गई.

hrtc bus accident news
अस्पताल में उपचाराधीन मरीज.

घायलों को उपचार के लिए नगवाईं अस्पताल ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को कुल्लू रेफर किया गया. यहां गंभीर हालत को देखते हुए हरि प्रकाश को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है. घायलों की पहचान हरि प्रकाश 23 पुत्र मोती राम गांव व डाकघर सैंज जिला कुल्लू और राम सिंह पुत्र फतेह राम निवासी खड़ोगा सैंज जिला कुल्लू के रूप में हुई है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर चंद्र ने बताया कि बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले में जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- आज रात 11 से कल सुबह 3 बजे तक कालका-शिमला नेशनल हाईवे 5 चक्कीमोड़ के पास रहेगा बंद, DC ने जारी किए आदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.