सरकाघाट: कोरोना से पुलिस कर्मचारियों के संक्रमित होने के बाद करीब एक सप्ताह के बाद पुलिस थाना हटली को खोल दिया गया है. इसके चलते बलद्वाड़ा की जनता को राहत मिलेगी, क्योंकि लोगों को अपनी शिकायत के लिए इस दौरान सरकाघाट थाने में जाना पड़ रहा था.
मगर अब यह थाना दोबारा बहाल हो जाने के चलते लोगों को यहीं पर शिकायत दर्ज करने की सुविधा फिर से मिल जाएगी. इस बात की पुष्टि डीएसपी चंद्रपाल सिंह ने की है. उन्होंने बताया कि पिछले दिनों कारोना के कारण पुलिस थाना हटली के एक दर्जन से भी अधिक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव हो गए थे, जिससे थाने को एक सप्ताह के लिए बंद रखा गया था, लेकिन अब हटली थाने में दोबारा से काम शुरू कर दिया गया है.
अब पुलिस थाना सरकाघाट में रिपोर्ट दर्ज करवाने न जाएं
थाने को सेनेटाइज करवाने के बाद यहां पर पहले की तहर ही सभी काम सुचारु रूप से शुरू हो गए हैं. डीएसपी चंद्रपाल सिंह ने बलद्वाड़ा की जनता से आग्रह किया है कि वह अब पुलिस थाना सरकाघाट में रिपोर्ट दर्ज करवाने न जाएं. अब वह अपने थाने में जाकर ही अपनी शिकायत दर्ज करवाएं, ताकि सभी को सुविधा हो सके.
बता दें कि पिछले एक सप्ताह से पुलिस थाना हटली को बंद किया गया था, जिसके चलते लोगों को शिकायतों और अन्य संबंधित कार्यों के लिए सरकाघाट थाना जाना पड़ रहा था. इससे उनको अतिरिक्त समय और दूरी तय करनी पड़ रही थी.