ETV Bharat / state

मंडी: जागरण में शामिल थे 50 से ज्यादा लोग, कटा 5,000 का चालान - Hatli police

पुलिस थाना हटली की टीम ने ढलवान में कोरोना नियमों को ताक में रखकर जागरण करवाने वाले एक परिवार का 5000 रुपये का चालान काटा है. पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि मंडी जिला में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और ऐसे में लोगों को कोरोना नियमों का पालन करना होगा. ऐसे कार्यक्रमों के दौरान लोगों को सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस का भी पालन करना होगा.

मंडी पुलिस
मंडी पुलिस
author img

By

Published : Dec 16, 2020, 1:12 PM IST

मंडी: पुलिस थाना हटली की टीम ने ढलवान में कोरोना नियमों को ताक में रखकर जागरण करवाने वाले एक परिवार का 5000 रुपये का चालान काटा है. मंडी जिला में किसी कार्यक्रम में 50 से अधिक लोग इकट्ठा करने पर यह पहला चालान काटा गया है. मंडी पुलिस की ओर से लगातार शादी समारोह व अन्य कार्यक्रमों में जाकर चेकिंग की जा रही है और नियमों की अवहेलना करने वालों के चालान भी काटे जा रहे हैं.

जिला में बढ़ रहे मामले

पुलिस की ओर से गठित टीमों ने जिला में अभी तक 150 कार्यक्रमों में जाकर चेकिंग की गई है. इस दौरान एक कार्यक्रम में नियमों की अवहेलना करने पर आयोजक का चालान काटा गया है. पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि मंडी जिला में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और ऐसे में लोगों को कोरोना नियमों का पालन करना होगा.

वीडियो रिपोर्ट.

2600 से ज्यादा हुए चालान

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मंडी पुलिस की ओर से कोरोना नियमों की अवहेलना करने सामाजिक दूरी का पालन ना करने, मास्क न लगाने पर 2600 लोगों के चालान किए जा चुके हैं, जिसमें 17 लाख के ऊपर चालान काटा गया है. उन्होंने लोगों से सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि शादी समारोह व देवता के कार्यक्रम में एक समय में 50 से अधिक लोग शामिल ना हो, जिससे संक्रमण का खतरा पैदा ना हो.

कोरोना महामारी को हल्के में ले रहे लोग

कोरोना महामारी के चलते प्रदेश सरकार ने शादी समारोह व अन्य कार्यक्रमों में अधिकतम 50 लोगों के शामिल होने की शर्त रखी है. ऐसे कार्यक्रमों के दौरान लोगों को सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस का भी पालन करना होगा, लेकिन कुछ लोग अभी भी कोरोना महामारी को हल्के में लेकर नियमों की अवहेलना कर रहे हैं.

पढ़ें: हिमाचल में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 50 हजार के पार, 6792 एक्टिव केस

मंडी: पुलिस थाना हटली की टीम ने ढलवान में कोरोना नियमों को ताक में रखकर जागरण करवाने वाले एक परिवार का 5000 रुपये का चालान काटा है. मंडी जिला में किसी कार्यक्रम में 50 से अधिक लोग इकट्ठा करने पर यह पहला चालान काटा गया है. मंडी पुलिस की ओर से लगातार शादी समारोह व अन्य कार्यक्रमों में जाकर चेकिंग की जा रही है और नियमों की अवहेलना करने वालों के चालान भी काटे जा रहे हैं.

जिला में बढ़ रहे मामले

पुलिस की ओर से गठित टीमों ने जिला में अभी तक 150 कार्यक्रमों में जाकर चेकिंग की गई है. इस दौरान एक कार्यक्रम में नियमों की अवहेलना करने पर आयोजक का चालान काटा गया है. पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि मंडी जिला में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और ऐसे में लोगों को कोरोना नियमों का पालन करना होगा.

वीडियो रिपोर्ट.

2600 से ज्यादा हुए चालान

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मंडी पुलिस की ओर से कोरोना नियमों की अवहेलना करने सामाजिक दूरी का पालन ना करने, मास्क न लगाने पर 2600 लोगों के चालान किए जा चुके हैं, जिसमें 17 लाख के ऊपर चालान काटा गया है. उन्होंने लोगों से सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि शादी समारोह व देवता के कार्यक्रम में एक समय में 50 से अधिक लोग शामिल ना हो, जिससे संक्रमण का खतरा पैदा ना हो.

कोरोना महामारी को हल्के में ले रहे लोग

कोरोना महामारी के चलते प्रदेश सरकार ने शादी समारोह व अन्य कार्यक्रमों में अधिकतम 50 लोगों के शामिल होने की शर्त रखी है. ऐसे कार्यक्रमों के दौरान लोगों को सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस का भी पालन करना होगा, लेकिन कुछ लोग अभी भी कोरोना महामारी को हल्के में लेकर नियमों की अवहेलना कर रहे हैं.

पढ़ें: हिमाचल में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 50 हजार के पार, 6792 एक्टिव केस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.