मंडी: पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी से कांग्रेस पार्टी ने वीरवार को राज्य स्तरीय हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम शुरुआत कर दी है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी जोगिंदर नगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने इस कार्यक्रम की शुरुआत की है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व सांसद प्रतिभा सिंह ने जोगिंदर नगर पहुंचकर कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस मौके पर हिमाचल सह प्रभारी संजय दत्त भी विशेष रूप से मौजूद रहे.
इस मौके पर मीडिया से रूबरू होते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के तहत 26 जनवरी से 26 मार्च तक राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी का संदेश घर-घर तक पहुंचाया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा से नफरत को दूर भगा रहे हैं. ठीक इसी प्रकार हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस पार्टी प्रदेशवासियों को एकजुट करेगी. आज देश और प्रदेश की जनता मोदी सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है.
मोदी सरकार ने सत्ता में आने के बाद भ्रष्टाचार को ही बढ़ावा दिया है और केंद्र सरकार महंगाई रोजगारी को कम करने से पूरी तरह से नाकाम रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा से लेकर संसद तक आम आदमी की आवाज को उठाने का काम किया. लेकिन केंद्र के मोदी सरकार ने जनमानस की आवाज को सुनने के बजाय उसे दबाने का ही काम किया.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि आज कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पूरे भारतवर्ष में पैदल यात्रा कर मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों से जनता को रूबरू करवा रहे हैं.उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकारी उपक्रमों को एक-एक कर अपने पूंजीपति मित्रों को सौंपत रहे हैं. उन्होंने कहा कि हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस हाईकमान द्वारा केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ तैयार की गई चार्जशीट को भी जनता तक पहुंचाया जाएगा.
ये भी पढ़ें- लाहौल में शीतकालीन खेलों को दिया जाएगा बढ़ावा, क्षेत्र की सड़कों की सुधरेगी हालत: विक्रमादित्य सिंह