ETV Bharat / state

इस ब्लॉक की 13 पंचायतों में फिर हुई ग्राम सभाएं, किसी में भी कोरम नहीं हुआ पूरा

कुछ पंचायतों में वार्ड सदस्य ही बैठकों में खुद उपस्थित नहीं थे. फील्ड से प्राप्त हुई रिपोर्ट को डीसी मंडी को भेजा जा रहा है. चिंता की बात है कि उपमंडल में बार बार ग्राम सभा की बैठकों का आयोजन किए जाने के बावजूद लंबे समय से कोरम पूरा नहीं हो रहा है.

इस ब्लॉक की 13 पंचायतों में फिर हुई ग्राम सभाएं, किसी में भी कोरम नहीं हुआ पूरा
author img

By

Published : Oct 7, 2019, 10:08 PM IST

मंडी: करसोग में ग्राम सभा की बैठकों में कोरम पूरा न होने का क्रम टूटने का नाम नहीं ले रहा है. इस महीने उपमंडल की सभी 54 पंचायतों में चार चरणों में फिर से ग्राम सभा की बैठकें आयोजित किए जाने के लिए तारीखों घोषित की जा चुकी है. इसी कड़ी के पहले चरण में 6 अक्टूबर को करसोग की 13 पंचायतों में ग्राम सभा की बैठक रखी गई थी, लेकिन सोमवार को बीडीओ को प्राप्त हुई रिपोर्ट के मुताबिक किसी भी पंचायत में कोरम पूरा नहीं हुआ.

gram sabha meeting in karsog
पंचायतों में ग्राम सभा की बैठक

बता दें कि कुछ पंचायतों में वार्ड सदस्य ही बैठकों में खुद उपस्थित नहीं थे. फील्ड से प्राप्त हुई रिपोर्ट को डीसी मंडी को भेजा जा रहा है. जिन 13 पंचायतों बगैला, बगशाड, वही सरही, बखरोट, बलिंडी, बैलरधार, भनेरा, भंथल, डबरोट, चुराग, बिंदला व खडगन में कोरम पूर्ण नहीं हो सका अब 15 दिन बाद यहां फिर से बैठक का आयोजन होगा. इस बारे में संबंधित पंचायतों के लोगों को सूचित किया जा रहा है.

gram sabha meeting in karsog
पंचायतों में ग्राम सभा की बैठक

अगले तीन चरणों में रविवार के दिन ही 13, 20 और 27 को बाकी बची 41 पंचायतों में बैठकें होनी है. चिंता की बात है कि उपमंडल में बार बार ग्राम सभा की बैठकों का आयोजन किए जाने के बावजूद लंबे समय से कोरम पूरा नहीं हो रहा है. ऐसे में करसोग माथे पर कोरम पूरा न होने का लगा कलंक कब धुलेगा ये एक बड़ा सवाल है.

इन एजेंडों पर की जानी थी चर्चा

-जल संरक्षण के प्रबंधन पर
-रोजगार दिवस मनाने पर
-पोषण अभियान
-नशा निवारण
-स्वच्छता पर
-वर्ष 2020-21 की कार्ययोजना तैयार करना।
-प्रधानमंत्री श्रम योगी मुद्रा पर
-2020-21 की मनरेगा शेल्फे डालने पर
-मतदाता सूचियों का खुद सत्यापन
-प्लास्टिक का प्रयोग रोकने पर
-बीपीएल परिवारों की समीक्षा

gram sabha meeting in karsog
पंचायतों में ग्राम सभा की बैठक

2 अक्टूबर को 46 पंचायतों में भी कोरम पूरा नहीं
गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर को करसोग की सभी 54 पंचायतों में ग्राम सभा की बैठकों का आयोजन किया गया, लेकिन 46 पंचायतों में कोरम ही पूरा नहीं हुआ. उपमंडल की सिर्फ 8 पचायतों मे कोरम पुरा हुआ. जिसमें थली, महोग, भडारनु, पोखी, गवालपुर, खील, केलेधार व सोरता पंचायतों में ही कोरम पूर्ण रहा था. जिन 46 पंचायतों लोगों की उपस्थिति न होने के कारण कोरम पूरा नहीं हो सका. ऐसे में इन सभी पंचायतों में बैठक को विकसकार्यों पर चर्चा किए बिना ही स्थगित करना पड़ा था.

विकासखंड करसोग के बीडीओ राजेंद्र सिंह तेजटा का कहना है कि फील्ड से किसी भी पंचायत में कोरम पूरा न होने की रिपोर्ट प्राप्त हुई है. जिसे अब डीसी को भेज जा रहा है.

मंडी: करसोग में ग्राम सभा की बैठकों में कोरम पूरा न होने का क्रम टूटने का नाम नहीं ले रहा है. इस महीने उपमंडल की सभी 54 पंचायतों में चार चरणों में फिर से ग्राम सभा की बैठकें आयोजित किए जाने के लिए तारीखों घोषित की जा चुकी है. इसी कड़ी के पहले चरण में 6 अक्टूबर को करसोग की 13 पंचायतों में ग्राम सभा की बैठक रखी गई थी, लेकिन सोमवार को बीडीओ को प्राप्त हुई रिपोर्ट के मुताबिक किसी भी पंचायत में कोरम पूरा नहीं हुआ.

gram sabha meeting in karsog
पंचायतों में ग्राम सभा की बैठक

बता दें कि कुछ पंचायतों में वार्ड सदस्य ही बैठकों में खुद उपस्थित नहीं थे. फील्ड से प्राप्त हुई रिपोर्ट को डीसी मंडी को भेजा जा रहा है. जिन 13 पंचायतों बगैला, बगशाड, वही सरही, बखरोट, बलिंडी, बैलरधार, भनेरा, भंथल, डबरोट, चुराग, बिंदला व खडगन में कोरम पूर्ण नहीं हो सका अब 15 दिन बाद यहां फिर से बैठक का आयोजन होगा. इस बारे में संबंधित पंचायतों के लोगों को सूचित किया जा रहा है.

gram sabha meeting in karsog
पंचायतों में ग्राम सभा की बैठक

अगले तीन चरणों में रविवार के दिन ही 13, 20 और 27 को बाकी बची 41 पंचायतों में बैठकें होनी है. चिंता की बात है कि उपमंडल में बार बार ग्राम सभा की बैठकों का आयोजन किए जाने के बावजूद लंबे समय से कोरम पूरा नहीं हो रहा है. ऐसे में करसोग माथे पर कोरम पूरा न होने का लगा कलंक कब धुलेगा ये एक बड़ा सवाल है.

इन एजेंडों पर की जानी थी चर्चा

-जल संरक्षण के प्रबंधन पर
-रोजगार दिवस मनाने पर
-पोषण अभियान
-नशा निवारण
-स्वच्छता पर
-वर्ष 2020-21 की कार्ययोजना तैयार करना।
-प्रधानमंत्री श्रम योगी मुद्रा पर
-2020-21 की मनरेगा शेल्फे डालने पर
-मतदाता सूचियों का खुद सत्यापन
-प्लास्टिक का प्रयोग रोकने पर
-बीपीएल परिवारों की समीक्षा

gram sabha meeting in karsog
पंचायतों में ग्राम सभा की बैठक

2 अक्टूबर को 46 पंचायतों में भी कोरम पूरा नहीं
गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर को करसोग की सभी 54 पंचायतों में ग्राम सभा की बैठकों का आयोजन किया गया, लेकिन 46 पंचायतों में कोरम ही पूरा नहीं हुआ. उपमंडल की सिर्फ 8 पचायतों मे कोरम पुरा हुआ. जिसमें थली, महोग, भडारनु, पोखी, गवालपुर, खील, केलेधार व सोरता पंचायतों में ही कोरम पूर्ण रहा था. जिन 46 पंचायतों लोगों की उपस्थिति न होने के कारण कोरम पूरा नहीं हो सका. ऐसे में इन सभी पंचायतों में बैठक को विकसकार्यों पर चर्चा किए बिना ही स्थगित करना पड़ा था.

विकासखंड करसोग के बीडीओ राजेंद्र सिंह तेजटा का कहना है कि फील्ड से किसी भी पंचायत में कोरम पूरा न होने की रिपोर्ट प्राप्त हुई है. जिसे अब डीसी को भेज जा रहा है.

Intro:करसोग माथे पर कोरम पूरा न होने का लगा कलंक कब धुलेगा ये एक बड़ा सवाल है।Body:इस ब्लॉक की 13 पंचायतों में फिर हुई ग्राम सभाएं, लेकिन किसी में भी कोरम नहीं हुआ पूरा
करसोग
करसोग में ग्राम सभा की बैठकों में कोरम पूरा न होने का क्रम टूटने का नाम नहीं ले रहा है। इस महीने उपमंडल की सभी 54 पंचायतों में चार चरणों में फिर से ग्राम सभा की बैठकें आयोजित किए जाने के लिए तारीखों घोषित की जा चुकी है। इसी कड़ी के पहले चरण में 6 अक्टूबर को करसोग की 13 पंचायतों में ग्राम सभा की बैठक रखी गई थी, लेकिन सोमवार को बीडीओ को प्राप्त हुई रिपोर्ट के मुताबिक किसी भी पंचायत में कोरम पूरा नहीं हुआ। कुछ पंचायतों में वार्ड सदस्य ही बैठकों में खुद उपस्थित नहीं थे। फील्ड से प्राप्त हुई रिपोर्ट को डीसी मंडी को भेजा जा रहा है। जिन 13 पंचायतों बगैला, बगशाड, वही सरही, बखरोट, बलिंडी, बैलरधार, भनेरा, भंथल, डबरोट, चुराग, बिंदला व खडगन में कोरम पूर्ण नहीं हो सका अब 15 दिन बाद यहां फिर से बैठक का आयोजन होगा। इस बारे में संबंधित पंचायतों के लोगों को सूचित किया जा रहा है। अगले तीन चरणों में रविवार के दिन ही 13, 20 और 27 को बाकी बची 41 पंचायतों में बैठकें होनी है। चिंता की बात है कि उपमंडल में बार बार ग्राम सभा की बैठकों का आयोजन किए जाने के बावजूद लंबे समय से कोरम पूरा नहीं हो रहा है। ऐसे में करसोग माथे पर कोरम पूरा न होने का लगा कलंक कब धुलेगा ये एक बड़ा सवाल है।

इन एजेंडों पर की जानी थी चर्चा:
गत ग्राम सभा की अभिपुष्टि।
-जल संरक्षण के प्रबंधन पर
-रोजगार दिवस मनाने पर
-पोषण अभियान
-नशा निवारण
-स्वच्छता पर
-वर्ष 2020-21 की कार्ययोजना तैयार करना।
-प्रधानमंत्री श्रम योगी मुद्रा पर
-2020-21 की मनरेगा शेल्फे डालने पर
-मतदाता सूचियों का खुद सत्यापन
-प्लास्टिक का प्रयोग रोकने पर
-बीपीएल परिवारों की समीक्षा।

2 अक्टूबर को 46 पंचायतों में भी कोरम पूरा नहीं:
गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर को करसोग की सभी 54 पंचायतों में ग्राम सभा की बैठकों का आयोजन किया गया, लेकिन 46 पंचायतों में कोरम ही पूरा नहीं हुआ। उपमंडल की सिर्फ 8 पचायतों मे कोरम पुरा हुआ। जिसमें थली,महोग,भडारनु,पोखी,गवालपुर,खील,केलेधार व सोरता पंचायतों में ही कोरम पूर्ण रहा था। जिन 46 पंचायतों लोगों की उपस्थिति न होने के कारण कोरम पूरा नहीं हो सका। ऐसे में इन सभी पंचायतों में बैठक को विकसकार्यों पर चर्चा किए बिना ही स्थगित करना पड़ा था।

डीसी को भेजी जाएगी रिपोर्ट: बीडीओ
विकासखंड करसोग के बीडीओ राजेंद्र सिंह तेजटा का कहना है कि फील्ड से किसी भी पंचायत में कोरम पूरा न होने की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिसे अब डीसी को भेज जा रहा है।Conclusion:विकासखंड करसोग के बीडीओ राजेंद्र सिंह तेजटा का कहना है कि फील्ड से किसी भी पंचायत में कोरम पूरा न होने की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिसे अब डीसी को भेज जा रहा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.