सरकाघाटः हिमाचल पथ परिवहन निगम कर्मचारी महासंघ इकाई सरकाघाट इंटक ने गेट मीटिंग किया. इस बैठक में 5 फरवरी को होने वाली प्रदेश स्तरीय बैठक की रुपरेखा बनाई गई. यह मीटिंग कर्मचारी महासंघ इंटक बृजलाल की अध्यक्षता में हुई.
2017 से रुकी है पदोन्नति
इस बैठक में सभी कर्मचारियों ने अपनी मांगों और समस्याओं को उठाया. समस्याओं को उठाते हुए कर्मशाला के कर्मचारियों ने कहा कि उनकी पदोन्नति की प्रकिया को साल 2017 से रोका गया है.
साथ ही सालों से काम कर रहे है कई कर्मचारियों के लिए कोई स्थायी नीति नहीं बनाई जा रही है. कई कर्मचारियों के आर्थिक लाभ सालों से रुके हुए हैं. इनका भुगतान नहीं किया जा रहा है.
चालकों-परिचालकों का नाइट ओवर टाइम भी पैंडिंग
इसके अलावा चालकों-परिचालकों का नाइट ओवर टाइम कई सालों से पैंडिंग है. कर्मचारियों की कई महीने की तन्ख्वाह भी सही समय पर नहीं दी जा रही है. इससे कर्मचारियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
इन कर्मचारियों का कहना है कि वैश्विक बीमारी में सभी कर्मचारी निगम के साथ खड़े रहे. ऐसे में कर्मचारियों के साथ निगम के उच्चाधिकारियों का रवैया ठीक नहीं है.
ये भी पढे़ं: जोगिंदर नगर: 21 साल की आंचल सहित 104 पंचायत प्रतिनिधियों ने ग्रहण की शपथ