ETV Bharat / state

कोरोना की भेंट चढ़ा 'लघु हरिद्वार' में होने वाला गंगा दशहरा, हर साल पहुंचते थे हजारों श्रद्धालू - धर्मपुर लेटेस्ट न्यूज

दंत कथा के अनुसार पांडवों ने अपने अज्ञातवास के दौरान यहां हरिद्वार बनाने का कार्य शुरू किया था और अढ़ाई पौड़ी सोने की तैयार भी कर ली थी, लेकिन सुबह के समय साथ लगते गांव की एक महिला सुबह करीब चार बजे ओखली में धान कूटने लगी और उसकी आवाज जब पांडवों तक पहुंची तो उन्होंने सोचा की सुबह हो गई है और वह अपना कार्य अधूरा छोड़कर वहां से आगे निकल गए. तब से इस स्थान को लघु हरिद्वार के नाम से जाना जाता है.

laghu Haridwar news, लघु हरिद्वार की न्यूज
कोरोना की भेंट चढ़ा 'लघु हरिद्वार' में होने वाला गंगा दशहरा
author img

By

Published : Jun 1, 2020, 12:13 AM IST

Updated : Jun 1, 2020, 3:42 AM IST

धर्मपुर: जिला मंडी मुख्यालय से करीब 65 किमी. दूरी पर स्थित लघु हरिद्वार में गंगा दशहरा का अपना अलग ही महत्व है. यहां हर वर्ष गंगा दशहरा के मौके पर हजारों की तादात में श्रद्धालू पहुंचकर पूरी रात जागरण करते हैं और सुबह शुभ मुहुर्त में चार बजे से स्नान शुरू कर देते हैं, लेकिन इस बार यहां होने वाला गंगा दशहरा करोना की भेंट चढ़ गया और लोगों की आस्था धरी की धरी रह गई.

कोरोना वायरस के कारण इस बार यहां ना तो भागवत कथा का और ना ही जागरण का आयोजन हो पाया.

इस स्थान का महत्व

दंत कथा के अनुसार पांडवों ने अपने अज्ञातवास के दौरान यहां हरिद्वार बनाने का कार्य शुरू किया था और अढ़ाई पौड़ी सोने की तैयार भी कर ली थी, लेकिन सुबह के समय साथ लगते गांव की एक महिला सुबह करीब चार बजे ओखली में धान कूटने लगी और उसकी आवाज जब पांडवों तक पहुंची तो उन्होंने सोचा की सुबह हो गई है और वह अपना कार्य अधूरा छोड़कर वहां से आगे निकल गए. तब से इस स्थान को लघु हरिद्वार के नाम से जाना जाता है.

मान्यता है कि यहां पांडवों ने शिव तपस्या की थी और जो यहां शिवलिंग है वह स्वयंभू शिवलिंग है. श्रद्धालू गंगा स्नान के बाद गंगा माता के मदिंर व नीलकंठ महादेव मदिंर में पूजा अर्चना कर उनका आर्शीवाद लेते हैं और शिवलिंग के दर्शन को भी दूर दूर से लोग यहां पहुंचते हैं.

laghu Haridwar news, लघु हरिद्वार की न्यूज
फोटो.

मान्यता है कि जो लोग अपने परिजनों की अस्थियां हरिद्वार नहीं ले जाते वह यहीं इसी स्थान पर उनका विसर्जन करते हैं और इस बार लॉकडाउन में तो जिन भी लोगों के परिजनों की मौत हुई है उन में से अधिकांश लोगों ने इसी स्थान पर उनकी अस्थियों का विसर्जन किया.

यहां करीब 15 पंचायतों का शमशानघाट है और आज भी लोग अपने परिजनों को यहीं जलाते हैं. धर्म शास्त्रों एवं पुराणों में गंगा दशमी एक ऐसा अनूठा धार्मिक पुण्य दिवस है जो बीते पूर्व दस जन्मों के पापों का नाश करता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ज्येष्ठ शुकल दशमी तिथि को गंगा दशमी मनाये जाने का विधान है. इस दिन को दशहरा नाम से भी जाना जाता है.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में भारी प्रशासनिक फेरबदल, CM के सलाहकार व प्रधान निजी सचिव बने आरएन बत्ता

धर्मपुर: जिला मंडी मुख्यालय से करीब 65 किमी. दूरी पर स्थित लघु हरिद्वार में गंगा दशहरा का अपना अलग ही महत्व है. यहां हर वर्ष गंगा दशहरा के मौके पर हजारों की तादात में श्रद्धालू पहुंचकर पूरी रात जागरण करते हैं और सुबह शुभ मुहुर्त में चार बजे से स्नान शुरू कर देते हैं, लेकिन इस बार यहां होने वाला गंगा दशहरा करोना की भेंट चढ़ गया और लोगों की आस्था धरी की धरी रह गई.

कोरोना वायरस के कारण इस बार यहां ना तो भागवत कथा का और ना ही जागरण का आयोजन हो पाया.

इस स्थान का महत्व

दंत कथा के अनुसार पांडवों ने अपने अज्ञातवास के दौरान यहां हरिद्वार बनाने का कार्य शुरू किया था और अढ़ाई पौड़ी सोने की तैयार भी कर ली थी, लेकिन सुबह के समय साथ लगते गांव की एक महिला सुबह करीब चार बजे ओखली में धान कूटने लगी और उसकी आवाज जब पांडवों तक पहुंची तो उन्होंने सोचा की सुबह हो गई है और वह अपना कार्य अधूरा छोड़कर वहां से आगे निकल गए. तब से इस स्थान को लघु हरिद्वार के नाम से जाना जाता है.

मान्यता है कि यहां पांडवों ने शिव तपस्या की थी और जो यहां शिवलिंग है वह स्वयंभू शिवलिंग है. श्रद्धालू गंगा स्नान के बाद गंगा माता के मदिंर व नीलकंठ महादेव मदिंर में पूजा अर्चना कर उनका आर्शीवाद लेते हैं और शिवलिंग के दर्शन को भी दूर दूर से लोग यहां पहुंचते हैं.

laghu Haridwar news, लघु हरिद्वार की न्यूज
फोटो.

मान्यता है कि जो लोग अपने परिजनों की अस्थियां हरिद्वार नहीं ले जाते वह यहीं इसी स्थान पर उनका विसर्जन करते हैं और इस बार लॉकडाउन में तो जिन भी लोगों के परिजनों की मौत हुई है उन में से अधिकांश लोगों ने इसी स्थान पर उनकी अस्थियों का विसर्जन किया.

यहां करीब 15 पंचायतों का शमशानघाट है और आज भी लोग अपने परिजनों को यहीं जलाते हैं. धर्म शास्त्रों एवं पुराणों में गंगा दशमी एक ऐसा अनूठा धार्मिक पुण्य दिवस है जो बीते पूर्व दस जन्मों के पापों का नाश करता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ज्येष्ठ शुकल दशमी तिथि को गंगा दशमी मनाये जाने का विधान है. इस दिन को दशहरा नाम से भी जाना जाता है.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में भारी प्रशासनिक फेरबदल, CM के सलाहकार व प्रधान निजी सचिव बने आरएन बत्ता

Last Updated : Jun 1, 2020, 3:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.