मंडी: जिला मंडी में पंडोह में स्थित 239 आर्मी ट्रांजिट कैंप में आयोजित किए गए बास्केटबॉल के दोस्ताना मैच में ट्रांजिट कैंप की टीम ने एफकॉन्स कंपनी की टीम को करारी शिकस्त देकर जीत हासिल की. यह दोस्ताना मैच ट्रांजिट कैंप पंडोह और शाहपुरजी पालनजी कंपनी के प्रयासों से आयोजित किया गया.
बता दें कि मैच को लेकर सेना और एफकॉन्स कंपनी के अधिकारियों में खासा उत्साह देखने को मिला. 239 ट्रांजिट कैंप पंडोह के सीओ कर्नल एनके शर्मा ने इस प्रयास के लिए एफकॉन्स कंपनी को बधाई दी और भविष्य में भी इस तरह के मैच आयोजित करने की बात कही.
कर्नल एनके शर्मा ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से सेना और आम नागरिकों के बीच का रिश्ता और मजबूत होता है. वहीं, एफकॉन्स कंपनी के एजीएम कर्नल बलजिंदर गोरैया ने बताया कि एफकॉन्स कंपनी सेना की तरह देश सेवा में जुटी हुई है. उन्होंने कहा कि एफकॉन्स नेशन बिल्डिंग में देश भर में बहुत से प्रोजेक्ट पर काम कर रही है. कीतरपुर से मनाली तक बन रहे फोरलेन में मंडी जिला के तहत टनल निर्माण का काम कार्य भी यही कंपनी कर रही है.
ये भी पढ़ें: चलती HRTC बस का टूटा पट्टा, बाल-बाल बची 30 सवारियों की जान