मंडी: जिला में पिछले चार दिनों से लगातार हो रही बर्फबारी अब कहर बरपा रही है. बर्फबारी से जिलाभर में 83 सड़कें यातायात के लिए ठप्प हो गई है, जबकि 654 बिजली ट्रांसफॉर्मर ठप हैं.
भारी बर्फबारी से मंडी जिला के ऊपरी इलाकों में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बर्फबारी से प्रभावित कई इलाकों में पेयजल व बिजली आपूर्ति ठप हो गई है. बर्फबारी के बीच विभागीय कर्मचारी सेवाएं सुचारू करने में जुटे हुए हैं, लेकिन लगातार हो रही बर्फबारी बाधा बन रही है.
बुधवार को भी सराज, नाचन, करसोग, बरोट, पराशर, चौहारघाटी सहित अन्य स्थानों पर दिनभर बर्फबारी का दौर जारी रहा. सराज घाटी के धार्मिक स्थल शिकारी देवी, शैटाधार व कमरूनाग में भी भारी बर्फबारी दर्ज की गई है. वहीं, बागवानों के अनुसार तीन दिनों से हो रही बर्फबारी बागवानी के लिए बेहद अच्छी है.
वहीं, एडीएम श्रवण मांटा ने बताया कि बर्फबारी से 83 सड़कें अवरूद्ध हैं, जिनकी बहाली के लिए विभागीय टीमें जुटी हुई हैं. उन्होंने बताया कि बर्फबारी के चलते बहाली कार्य प्रभावित हो रहा है.
ये भी पढ़ें: मंडी में बर्फबारी से 51 सड़कों पर यातायात ठप, जनजीवन अस्त-व्यस्त