ETV Bharat / state

मंडी में बर्फबारी का 'थर्ड डिग्री टॉर्चर',  83 सड़कें... 654 ट्रांसफार्मर बंद - snowfall in mandi

बर्फबारी से मंडी में 83 सड़कें यातायात के लिए ठप्प हो गई है, जबकि 654 विद्युत ट्रांसफॉर्मर ठप हैं.

fresh snowfall in mandi
बर्फबारी से 83 सड़कें व 654 ट्रांसफार्मर बंद
author img

By

Published : Jan 8, 2020, 4:33 PM IST

Updated : Jan 8, 2020, 7:11 PM IST

मंडी: जिला में पिछले चार दिनों से लगातार हो रही बर्फबारी अब कहर बरपा रही है. बर्फबारी से जिलाभर में 83 सड़कें यातायात के लिए ठप्प हो गई है, जबकि 654 बिजली ट्रांसफॉर्मर ठप हैं.

भारी बर्फबारी से मंडी जिला के ऊपरी इलाकों में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बर्फबारी से प्रभावित कई इलाकों में पेयजल व बिजली आपूर्ति ठप हो गई है. बर्फबारी के बीच विभागीय कर्मचारी सेवाएं सुचारू करने में जुटे हुए हैं, लेकिन लगातार हो रही बर्फबारी बाधा बन रही है.

बुधवार को भी सराज, नाचन, करसोग, बरोट, पराशर, चौहारघाटी सहित अन्य स्थानों पर दिनभर बर्फबारी का दौर जारी रहा. सराज घाटी के धार्मिक स्थल शिकारी देवी, शैटाधार व कमरूनाग में भी भारी बर्फबारी दर्ज की गई है. वहीं, बागवानों के अनुसार तीन दिनों से हो रही बर्फबारी बागवानी के लिए बेहद अच्छी है.

वीडियो.

वहीं, एडीएम श्रवण मांटा ने बताया कि बर्फबारी से 83 सड़कें अवरूद्ध हैं, जिनकी बहाली के लिए विभागीय टीमें जुटी हुई हैं. उन्होंने बताया कि बर्फबारी के चलते बहाली कार्य प्रभावित हो रहा है.

ये भी पढ़ें: मंडी में बर्फबारी से 51 सड़कों पर यातायात ठप, जनजीवन अस्त-व्यस्त

मंडी: जिला में पिछले चार दिनों से लगातार हो रही बर्फबारी अब कहर बरपा रही है. बर्फबारी से जिलाभर में 83 सड़कें यातायात के लिए ठप्प हो गई है, जबकि 654 बिजली ट्रांसफॉर्मर ठप हैं.

भारी बर्फबारी से मंडी जिला के ऊपरी इलाकों में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बर्फबारी से प्रभावित कई इलाकों में पेयजल व बिजली आपूर्ति ठप हो गई है. बर्फबारी के बीच विभागीय कर्मचारी सेवाएं सुचारू करने में जुटे हुए हैं, लेकिन लगातार हो रही बर्फबारी बाधा बन रही है.

बुधवार को भी सराज, नाचन, करसोग, बरोट, पराशर, चौहारघाटी सहित अन्य स्थानों पर दिनभर बर्फबारी का दौर जारी रहा. सराज घाटी के धार्मिक स्थल शिकारी देवी, शैटाधार व कमरूनाग में भी भारी बर्फबारी दर्ज की गई है. वहीं, बागवानों के अनुसार तीन दिनों से हो रही बर्फबारी बागवानी के लिए बेहद अच्छी है.

वीडियो.

वहीं, एडीएम श्रवण मांटा ने बताया कि बर्फबारी से 83 सड़कें अवरूद्ध हैं, जिनकी बहाली के लिए विभागीय टीमें जुटी हुई हैं. उन्होंने बताया कि बर्फबारी के चलते बहाली कार्य प्रभावित हो रहा है.

ये भी पढ़ें: मंडी में बर्फबारी से 51 सड़कों पर यातायात ठप, जनजीवन अस्त-व्यस्त

Intro:मंडी : मंडी जिला में पिछले चार दिनों से जारी बर्फबारी अब कहर बरपा रही है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बर्फबारी से जिलाभर में 83 सड़कें यातायात के लिए ठप हैं। जबकि 654 विद्युत ट्रांसफॉर्मर ठप हैं। भारी बर्फबारी से मंडी जिला के उपरी इलाकों में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बर्फबारी से प्रभावित कई इलाकों में पेयजल व विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है। बर्फबारी के बीच विभागीय कर्मचारी सेवाएं सुचारू करने में जुटे हुए है, लेकिन बर्फबारी बड़ी बाधा बन रही है। Body:
मंडी जिला के सराज इलाके में सबसे अधिक ग्रामीण सड़कें बर्फबारी के चलते यातायात के लिए ठप हैं। बर्फबारी के बीच सेवाएं सुचारू करना बड़ी चुनौती बन रहा है। बुधवार को भी सराज, नाचन, करसोग, बरोट, पराशर, चौहारघाटी सहित अन्य स्थानों पर दिनभर बर्फबारी का दौर जारी रहा। सराज घाटी के धार्मिक स्थल शिकारी देवी, शैटाधार व कमरूनाग में भारी बर्फबारी दर्ज की गई है। भारी बर्फबारी से जिला के उपरी इलाकों में पेयजल किल्लत पेश आ रही है। पाइपों में पानी जाम होने की वजह से बर्फ पिघलाकर ही पानी का इंतजाम करना पड़ रहा है।
वहीं, एडीएम श्रवण मांटा ने बताया कि बर्फबारी से 83 सड़कें अवरूद्ध हैं। जिनकी बहाली के लिए विभागीय टीमें जुटी हुइ हैं। उन्होंने बताया कि बर्फबारी के चलते बहाली कार्य प्रभावित हो रहा है। उन्होंने सभी से अपील की है कि बर्फबारी के दौरान उपरी इलाकों में जाने से परहेज करें और किसी भी प्रकार की आपदा पर प्रशासन को सूचित करें।


बाइट - दिनू ठाकुर, बागवान
बाइट - श्रवण मांटा, एडीएम मंडी
Conclusion: भारी बर्फबारी के चलते लोग अपने घरों में ही दुबके हुए हैं। सड़कें यातायात के लिए ठप होने के कारण लोगों को गंतव्य तक पैदल ही पहुंचना पड़ रहा है। बागवानों के अनुसार पिछले तीन दिनों से लगातार जारी बर्फबारी बागवानी के लिए बेहद अच्छी है। चिंलिंग आवर्स भी इस बर्फबारी के चलते पूरे होंगे।
Last Updated : Jan 8, 2020, 7:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.