ETV Bharat / state

शादी करवाने का झांसा देकर फिर ठगे 80 हजार, नई नवेली दुल्हन फरार - झूठी शादियों को लेकर कई मुकदमें

सरकाघाट के बरछवाड़ में एक शख्स से शादी के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है.

Fraud marriage in sarkaghat news
शादी करवाने का झांसा देकर फिर ठगे 80 हजार, नई नवेली दुल्हन फरार
author img

By

Published : Jan 23, 2020, 1:36 PM IST

मंडी: सरकाघाट के बरछवाड़ में एक शख्स से शादी के नाम पर 80 हजार की ठगी करने का मामला सामने आया है. आरोपी महिला की पहचान पुष्पा देवी और रूमा देवी के रूप में हुई है. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है.

मिली जानकारी के अनुसार सरकाघाट की बरछवाड़ पंचायत के 34 वर्षीय सौरभ शर्मा ने अपने भाई गौरव शर्मा के साथ पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई है.

आरोप है कि दस दिसंबर 2019 को उनकी मां को पुष्पा देवी नाम की महिला ने उनके बेटे सौरभ शर्मा की शादी करवाने का झांसा दिया. इसकी एवज में उसने 80 हजार रुपये की मांग की थी.

लड़का और लड़की एक दूसरे को देखने के बाद शादी के लिए राजी हो गए. बातचीत के बाद पुष्पा देवी को 40 हजार रुपये भी दे दिए. उसके बाद शादी का मुहूर्त 19 जनवरी को निकाला गया. सौरभ शर्मा की शादी रूमा देवी के साथ पूरे रीति- रिवाज के साथ करवाई गई.

आरोपी पुष्पा देवी को बाकी बची हुई 40 हजार रुपये की राशि भी दे दी गई. जब दोनों पति-पत्नी एसडीएम कार्यालय में शादी को पंजीकृत करवाने के लिए गए तब वहां मौजूद कानूनी सलाहकार ने बताया कि रूमा और पुष्पा देवी फर्जी शादी करवाने का धंधा करती हैं. इससे पहले भी झूठी शादियों को लेकर कई मुकदमें अदालत में दर्ज हैं.

अधिवक्ता की बातों को सुनकर दोनों आरोपी महिलाएं पुष्पा और रूमा वहां से कोई बहाना बनाकर फरार हो गईं. वहीं, डीएसपी चंद्रपाल सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा ही है. गत दो वर्ष पहले भी पुष्पा देवी और रूमा ने मिलकर इसी प्रकार बलद्वाड़ा तहसील की समैला पंचायत के एक व्यक्ति को इसी तरह धोखा दिया था. वह मामला भी अभी अदालत में चल रहा है.

ये भी पढ़ें: सरकार ने बागवानों को दिया झटका, सेब सहित गुठलीदार फलों के पौधों के बढ़ाए दाम

मंडी: सरकाघाट के बरछवाड़ में एक शख्स से शादी के नाम पर 80 हजार की ठगी करने का मामला सामने आया है. आरोपी महिला की पहचान पुष्पा देवी और रूमा देवी के रूप में हुई है. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है.

मिली जानकारी के अनुसार सरकाघाट की बरछवाड़ पंचायत के 34 वर्षीय सौरभ शर्मा ने अपने भाई गौरव शर्मा के साथ पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई है.

आरोप है कि दस दिसंबर 2019 को उनकी मां को पुष्पा देवी नाम की महिला ने उनके बेटे सौरभ शर्मा की शादी करवाने का झांसा दिया. इसकी एवज में उसने 80 हजार रुपये की मांग की थी.

लड़का और लड़की एक दूसरे को देखने के बाद शादी के लिए राजी हो गए. बातचीत के बाद पुष्पा देवी को 40 हजार रुपये भी दे दिए. उसके बाद शादी का मुहूर्त 19 जनवरी को निकाला गया. सौरभ शर्मा की शादी रूमा देवी के साथ पूरे रीति- रिवाज के साथ करवाई गई.

आरोपी पुष्पा देवी को बाकी बची हुई 40 हजार रुपये की राशि भी दे दी गई. जब दोनों पति-पत्नी एसडीएम कार्यालय में शादी को पंजीकृत करवाने के लिए गए तब वहां मौजूद कानूनी सलाहकार ने बताया कि रूमा और पुष्पा देवी फर्जी शादी करवाने का धंधा करती हैं. इससे पहले भी झूठी शादियों को लेकर कई मुकदमें अदालत में दर्ज हैं.

अधिवक्ता की बातों को सुनकर दोनों आरोपी महिलाएं पुष्पा और रूमा वहां से कोई बहाना बनाकर फरार हो गईं. वहीं, डीएसपी चंद्रपाल सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा ही है. गत दो वर्ष पहले भी पुष्पा देवी और रूमा ने मिलकर इसी प्रकार बलद्वाड़ा तहसील की समैला पंचायत के एक व्यक्ति को इसी तरह धोखा दिया था. वह मामला भी अभी अदालत में चल रहा है.

ये भी पढ़ें: सरकार ने बागवानों को दिया झटका, सेब सहित गुठलीदार फलों के पौधों के बढ़ाए दाम

Intro:Body:

शादी करवाने  का झांसा देकर की 80 हज़ार रुपए की ठगी।आरोपित महिला फरार।



उपमण्डल सरकाघाट की बर्छवाड़ पंचायत के निवासी सौरभ शर्मा उर्फ जीतू पुत्र नरेन्द्र कुमार आयु 35 साल ने अपने भाई गौरव शर्मा के साथ पुलिस स्टेशन में आकर शिकायत दर्ज कराई है कि गत दस दिसम्बर 2019 को उन्हें पुष्पा देवी पत्नी रणजीत सिंह  गांव धाड़ डाकघर रखोह ने  उनकी माता को फोन किया कि वह उसके लड़के जीतू उर्फ सौरभ शर्मा की शादी से करा देगी लेकिन शादी करवाने के एवज में उन लोगों को 80 हज़ार रुपए पुष्पा देवी को देने होंगे।शिकायतकर्ता के अनुसार अपनी बढ़ती उम्र को देखते हुए वह इस प्रस्ताव पर सहमत हो गया और उसके बाद वह अपनी माता,पिता,भाई और मामा के साथ और पुष्पा देवी व उसके पति के साथ एक टाटा सोमू गाड़ी में कुल्लू जिला के नगवाईं में माता काली के मंदिर ले गई जहां लड़की रूमा देवी और एक अन्य व्यक्ति जिसे पुष्पा देवी मामा कह कर बुला रही थी उपस्थित थे और वहीँ मन्दिर में जब लड़के और लड़की ने एक दूसरे को देखा तो दोनों ने शादी के लिए सहमति दे दी। तथा उन्होंने वहीं पर पुष्पा देवी को इकरार की आधी राशि 40 हज़ार रुपए के रूप में दे दी।उसके बाद वे वापिस उसी किराए की गाड़ी में अपने घर आ गए  जिसे पुष्पा देवी ने ही हायर किया था और सौरभ शर्मा के स्वजनों ने 5 हज़ार रुपए किराया दिया था।तथा घर में आकर शादी का मुहूर्त 19 जनवरी को निकाला गया और उसकी शादी हिन्दू रीतिरिवाजों के साथ रूमा देवी के साथ हो गई।तथा पुष्पा देवी को बाकी बची हुई 40 हज़ार रुपए की राशि भी नबाही मन्दिर में जहाँ शादी की रस्में हुई थी दे दी।शादी के बाद दुल्हन रूमा देवी सौरभ शर्मा उर्फ जीतू के साथ दो दिन रही और जब दोनों पति पत्नी दूल्हे सौरभ के साथ एस डी एम के कार्यलय में शादी को पंजीकृत करवाने के लिए गए तो सौरभ के कानूनी सलाहकार ने उसको बताया कि रूमा और पुष्पा देवी अपने पति के साथ नकली शादी करवाने का धंधा करती हैं तथा इन पर पहले ही झूठी शादियों को लेकर कई मुकदमे अदालत में दर्ज हैं।अधिवक्ता की बातों को सुनकर दोनों पुष्पा और रूमा वहां से कोई बहाना बनाकर फरार हो गई हैं और इस प्रकार पुष्पा देवी, उसके पति रणजीत सिंह ने एक बार फिर सौरभ शर्मा को भी अपने झांसे में ले लिया।सौरभ शर्मा ने पुलिस से आरोपितों को कानुनासार दंडित करने और उसके 80 हज़ार रुपए लौटाने का अनुरोध किया है।डी एस पी चन्दरपाल सिंह ने पुस्टि करते हुए बताया कि आरोपितों के विरुद्ध आईपीसी की धाराओं 420 और 120 बी के तहत मामला दर्ज कर दिया गया है तथा पुलिस जांच कर रही है।गत दो वर्ष पहले भी पुष्पा देवी और रूमा ने मिलकर इसी प्रकार बलदवाड़ा तहसील की समैला पंचायत के एक व्यक्ति को इसी तरह धोखा दिया था और वह मामला भी अभी अदालत में चल रहा है।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.