मंडी: सरकाघाट के बरछवाड़ में एक शख्स से शादी के नाम पर 80 हजार की ठगी करने का मामला सामने आया है. आरोपी महिला की पहचान पुष्पा देवी और रूमा देवी के रूप में हुई है. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है.
मिली जानकारी के अनुसार सरकाघाट की बरछवाड़ पंचायत के 34 वर्षीय सौरभ शर्मा ने अपने भाई गौरव शर्मा के साथ पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई है.
आरोप है कि दस दिसंबर 2019 को उनकी मां को पुष्पा देवी नाम की महिला ने उनके बेटे सौरभ शर्मा की शादी करवाने का झांसा दिया. इसकी एवज में उसने 80 हजार रुपये की मांग की थी.
लड़का और लड़की एक दूसरे को देखने के बाद शादी के लिए राजी हो गए. बातचीत के बाद पुष्पा देवी को 40 हजार रुपये भी दे दिए. उसके बाद शादी का मुहूर्त 19 जनवरी को निकाला गया. सौरभ शर्मा की शादी रूमा देवी के साथ पूरे रीति- रिवाज के साथ करवाई गई.
आरोपी पुष्पा देवी को बाकी बची हुई 40 हजार रुपये की राशि भी दे दी गई. जब दोनों पति-पत्नी एसडीएम कार्यालय में शादी को पंजीकृत करवाने के लिए गए तब वहां मौजूद कानूनी सलाहकार ने बताया कि रूमा और पुष्पा देवी फर्जी शादी करवाने का धंधा करती हैं. इससे पहले भी झूठी शादियों को लेकर कई मुकदमें अदालत में दर्ज हैं.
अधिवक्ता की बातों को सुनकर दोनों आरोपी महिलाएं पुष्पा और रूमा वहां से कोई बहाना बनाकर फरार हो गईं. वहीं, डीएसपी चंद्रपाल सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा ही है. गत दो वर्ष पहले भी पुष्पा देवी और रूमा ने मिलकर इसी प्रकार बलद्वाड़ा तहसील की समैला पंचायत के एक व्यक्ति को इसी तरह धोखा दिया था. वह मामला भी अभी अदालत में चल रहा है.
ये भी पढ़ें: सरकार ने बागवानों को दिया झटका, सेब सहित गुठलीदार फलों के पौधों के बढ़ाए दाम