ETV Bharat / state

करसोग नगर पंचायत का आरक्षण रोस्टर तैयार, 4 वार्ड किए गए आरक्षित

author img

By

Published : Sep 4, 2020, 4:47 PM IST

एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि नगर पंचायत करसोग में रिजर्वेसन के रोटेशन में लॉटरी की प्रक्रिया पूरी की गई. जो तीन राजपत्रित अधिकारियों और तीन प्रमुख लोगों की उपस्थिति में पूरी हुई. उन्होंने कहा कि ड्रा ऑफ लॉट के अनुसार जिस ढंग से रिजर्वेशन होना था, उसे हिमाचल प्रदेश म्युनिसिपल इलेक्शन रूल 2015 के तहत किया गया.

mandi
mandi

करसोग/मंडी: करसोग में नगर पंचायत चुनाव को लेकर आरक्षण रोस्टर तय हो गया है. शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय में ड्रा ऑफ लॉट के माध्यम से नगर पंचायत के कुल सात वार्डों की आरक्षण प्रकिया को पूरा किया गया. इसमें चार वार्ड महिला व अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हुए हैं, जबकि तीन वार्ड अनारक्षित रहेंगे. करसोग में रिजर्वेशन के रोटेशन के तहत ड्रा ऑफ लॉट की प्रक्रिया पूरी की गई.

इसमें अप्पर न्यारा अनुसूचित जाति की महिला के लिए आरक्षित हुआ है. इसी तरह से न्यारा वार्ड महिला ओपन के लिए रिजर्व रहेगा. इसके अतिरिक्त करसोग सदर अनारक्षित, पुराना बाजार महिला ओपन, करसोग बाजार अनारक्षित, बरल अनुसूचित जाति व ममेल वार्ड अनारक्षित रहेगा. एसडीएम की अध्यक्षता में तीन राजपत्रित अधिकारियों व तीन प्रमुख लोगों की उपस्थिति में ड्रॉ ऑफ लॉट की प्रक्रिया को पूरा किया गया.

वीडियो.

नगर पंचायत में नहीं रहना चाहते दो वार्डों के लोग :

करसोग के ममेल और बरल वार्ड के लोग नगर पंचायत परिधि में नहीं रहना चाहते हैं. नगर पंचायत परिधि से बाहर होने के लिए ममेल और बरल वार्ड के लोगों ने 16 जुलाई को अपनी आपत्तियां उपायुक्त मंडी को भी भेज थी, लेकिन यहां इन आपत्तियों को खारिज कर दिया गया है. अब लोगों ने इस मामले को सरकार के समक्ष उठाया है. ऐसे में अभी दोनों ही वार्डों के लोगों की नजर सरकार के फैसले पर है. पिछली बार भी नममेल और बरल वार्ड की जनता नगर पंचायत चुनाव का बहिष्कार कर चुके हैं.

एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि नगर पंचायत करसोग में रिजर्वेसन के रोटेशन में लॉटरी की प्रक्रिया पूरी की गई. जो तीन राजपत्रित अधिकारियों और तीन प्रमुख लोगों की उपस्थिति में पूरी हुई. उन्होंने कहा कि ड्रा ऑफ लॉट के अनुसार जिस ढंग से रिजर्वेशन होना था, उसे हिमाचल प्रदेश म्युनिसिपल इलेक्शन रूल 2015 के तहत किया गया.

पढ़ें: HPPSC में चयन की पुरानी व्यवस्था रहेगी जारी, इंटरव्यू के अंकों के आधार पर सिलेक्शन

करसोग/मंडी: करसोग में नगर पंचायत चुनाव को लेकर आरक्षण रोस्टर तय हो गया है. शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय में ड्रा ऑफ लॉट के माध्यम से नगर पंचायत के कुल सात वार्डों की आरक्षण प्रकिया को पूरा किया गया. इसमें चार वार्ड महिला व अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हुए हैं, जबकि तीन वार्ड अनारक्षित रहेंगे. करसोग में रिजर्वेशन के रोटेशन के तहत ड्रा ऑफ लॉट की प्रक्रिया पूरी की गई.

इसमें अप्पर न्यारा अनुसूचित जाति की महिला के लिए आरक्षित हुआ है. इसी तरह से न्यारा वार्ड महिला ओपन के लिए रिजर्व रहेगा. इसके अतिरिक्त करसोग सदर अनारक्षित, पुराना बाजार महिला ओपन, करसोग बाजार अनारक्षित, बरल अनुसूचित जाति व ममेल वार्ड अनारक्षित रहेगा. एसडीएम की अध्यक्षता में तीन राजपत्रित अधिकारियों व तीन प्रमुख लोगों की उपस्थिति में ड्रॉ ऑफ लॉट की प्रक्रिया को पूरा किया गया.

वीडियो.

नगर पंचायत में नहीं रहना चाहते दो वार्डों के लोग :

करसोग के ममेल और बरल वार्ड के लोग नगर पंचायत परिधि में नहीं रहना चाहते हैं. नगर पंचायत परिधि से बाहर होने के लिए ममेल और बरल वार्ड के लोगों ने 16 जुलाई को अपनी आपत्तियां उपायुक्त मंडी को भी भेज थी, लेकिन यहां इन आपत्तियों को खारिज कर दिया गया है. अब लोगों ने इस मामले को सरकार के समक्ष उठाया है. ऐसे में अभी दोनों ही वार्डों के लोगों की नजर सरकार के फैसले पर है. पिछली बार भी नममेल और बरल वार्ड की जनता नगर पंचायत चुनाव का बहिष्कार कर चुके हैं.

एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि नगर पंचायत करसोग में रिजर्वेसन के रोटेशन में लॉटरी की प्रक्रिया पूरी की गई. जो तीन राजपत्रित अधिकारियों और तीन प्रमुख लोगों की उपस्थिति में पूरी हुई. उन्होंने कहा कि ड्रा ऑफ लॉट के अनुसार जिस ढंग से रिजर्वेशन होना था, उसे हिमाचल प्रदेश म्युनिसिपल इलेक्शन रूल 2015 के तहत किया गया.

पढ़ें: HPPSC में चयन की पुरानी व्यवस्था रहेगी जारी, इंटरव्यू के अंकों के आधार पर सिलेक्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.