सुंदरनगरः लोग जहां एक तरफ कोरोना महामारी को झेल रहे हैं, तो दूसरी तरफ मंडी जिला के सुंदरनगर नगर परिषद के तहत आने वाली चांदपुर डंपिंग साइट से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
पिछले लंबे अरसे से लोग डंपिंग साइट पर कूड़ा फेंकने की बदबू से परेशान हैं तो अब लोगों के सामने एक नई मुसीबत आ खड़ी हो गई है. शहर और आसपास के क्षेत्रों में जो भी पशु किसी बीमारी या दुर्घटना में मारा जाता है, तो उन पशुओं को भी डंपिंग साइट के साथ लगती सुकेती खड्ड में खुले में फेंका जा रहा है. इससे चारों तरफ बदबू ही बदबू फैल गई है.
वहीं, खुले में फेंके मृत पशुओं को आवारा कुत्ते, पक्षी और सूअर नोच-नोच कर खा रहे हैं. जिससे इसके साथ लगते विभिन्न गांव के हजारों लोगों को बदबू का सामना करना पड़ रहा है.
स्थानीय वार्ड मेंबर ओमप्रकाश ने कहा कि यह समस्या पिछले लंबे समय से है, लेकिन प्रशासन को कई बार इस बारे में चेताया भी जा चुका है और इस प्रकार से मरे हुए पशुओं को खुले में ना फेंकने की गुहार भी लगाई जा चुकी है, लेकिन प्रशासन ने उनकी एक नहीं सुनी जिसकी वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
वार्ड मेंबर ओमप्रकाश का कहना है कि लोग कोरोना माहामारी से मरे या ना मरे लेकिन इस बदबू से जरूर मर जाएंगे. उन्होंने प्रशासन और नगर परिषद से मांंग की है कि इन पशुओं को खुले में न फेंका जाए और कोई खाली जगह चिन्हित कर इन मृत पशुओं को दबाया जाए, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े.
पढ़ेंः ईटीवी भारत संवाददाता के फोन पर सीएम का संज्ञान, तब जाकर मिला कोरोना संदिग्ध को इलाज