मंडी: हिमाचल प्रदेश नगर निगम चुनावों को लेकर मतदान जारी है. इस दौरान मंडी नगर निगम के तहत वार्ड नंबर-11 समखेतर में पूर्व केंद्रीय संचार मंत्री सुखराम, भाजपा सदर विधायक अनिल शर्मा और मंडी लोकसभा से कांग्रेस उम्मीदवार आश्रय शर्मा ने परिवार सहित मतदान किया. वहीं, मंडी नगर निगम चुनावों को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है.
इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम ने कहा कि उनकी अभिलाशा है कि वह अपने पोते आश्रय शर्मा को सांसद बनता देख सकूं और इसे वोट डाल सकूं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि उनके पुत्र अनिल शर्मा को वह मंडी विधानसभा से एक बार फिर से विधायक बनता देख सकूं. उन्होंने इस मौके पर मंडी वासियों का आभार भी जताया.
वोट देने के बाद विधायक अनिल शर्मा ने कहा कि स्थानीय विधायक होने के नाते लोगों की परेशानी का ख्याल रखते हुए हमेशा विकास के लिए कार्य किया. साथ ही अनिल शर्मा ने लोकतंत्र के इस महापर्व पर लोगों से घर से बाहर निकलकर अपने मताधिकार के इस्तेमाल करने की अपील की.
प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है
वोटिंग को लेकर युवाओं में वोट करने की काफी रूचि दिखाई दे रही है. बता दें कि मंडी को नगर निगम को पहली बार 15 वार्डों सहित निगम का दर्जा दिया गया है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिला होने के कारण उनकी प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है.
कांग्रेस के द्वारा भी अपना पूरा बल मंडी में झोंक दिया गया है
वहीं, नगर निगम चुनाव को लेकर कांग्रेस के द्वारा भी अपना पूरा बल मंडी में झोंक दिया गया है. भाजपा का पूरा मंत्रिमंडल इस बार मंडी नगर निगम चुनाव को लेकर प्रचार में लग रहा. इसके अलावा भाजपा के सदर विधायक अनिल शर्मा के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर के साथ चल रही तल्खी भी कहीं ना कहीं भाजपा के लिए एक परेशानी का सबब बन चुकी है.
ये भी पढ़ें- हमीरपुर के जंगलों में आगजनी की 16 घटनाएं, 122 हेक्टेयर वन सपंदा हुई राख