सुंदरनगर: पूर्व विधायक व सीपीएस सोहनलाल ठाकुर ने प्रदेश की जयराम सरकार पर जुबानी हमला बोला है. सोहनलाल ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार अपने दो वर्ष का कार्यकाल का जश्न नहीं बल्कि नालायकी का जश्न मनाया है. उन्होंने कहा की केंद्रीय नेतृत्व को बुला कर जनता को गुमराह किया गया. इस कार्यक्रम में 402 बसों को झोंककर प्रदेश भर में आम जनता को 2 दिनों तक परेशान किया गया.
सोहनलाल ठाकुर ने कहा कि इस रैली में सरकारी मशीनरी का जमकर दुरूपयोग हुआ. उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगातार क्राइम बढ़ रहा है. भाजपा सरकार के कार्यकाल में देवभूमि हिमाचल जेल भरो भूमि बन कर रह गई है. 2016 में रेप के मामले 253 से बढ़कर 2018 में 345 हो गए. वहीं, अपहरण के 290 मामले बढ़ कर 476 दर्ज किये गए. नेशनल क्राइम ब्यूरो के आकड़ों के अनुसार प्रदेश की जेलों में कैदियों की संख्या बढ़ गई है. सत्ता में आने पर गुड़िया प्रकरण को हल करने में भाजपा सरकार फेल रही. मेडिकल कॉलेज में सिटी स्कैन व अन्य जरूरी टेस्ट नही हो रहे हैं. सुंदरनगर अस्पताल में पहले की तुलना में आज नाममात्र विशेज्ञ डॉक्टर हैं.
पूर्व विधायक व सीपीएस ने कहा कि सुंदरनगर में ऐसे दर्जनों स्कूल हैं जहां 1-1 टीचर हैं. धार-दहेज स्कूल में भवन की उचित सुविधा आज तक नहीं मिल पाई है. सड़कों की हालात भी दयनीय बनी हुई है आधे अधूरे नेशनल हाईवे की दशा और खराब हो गई है, लेकिन सरकार ने मुफ्त का यश लेने के लिए जश्न का आयोजन कर सारे आंकड़े झूठे पेश किए.
सोहनलाल ठाकुर ने कहा कि हर घर में चूल्हे की बात की गई जो सबसे बड़ा झूठ है. ऊना में 80 हजार कनेक्शन नहीं मिले हैं. इसी तरह पूरे प्रदेश में हजारों लोग गैस सुविधा से वंचित हैं. जिसमे रोहांडा के 33, धवाल के 73, बटवाड़ा के 32 लोग गैस के इंतजार में हैं. जनमंच के झूठे आंकड़े बना पेश किए गए.
ये भी पढ़ें- ईयर इंडर 2019: हिमाचल को मिले दो गवर्नर, ब्यूरोक्रेसी में देखने को मिला बड़ा फेरबदल