मंडी: सरदार पटेल यूनिवर्सिटी मंडी की भर्तियों में यदि कोई अनियमितता हुई तो सरकार एफआईआर दर्ज करके उसकी जांच करे, लेकिन अनियमितताओं का हवाला देकर यूनिवर्सिटी को बंद करने की साजिश रचना बंद करें, यह बातें सोमवार को नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कही. जयराम ठाकुर ने कहा कि मेरिट के आधार पर यदि किसी एबीवीपी के पूर्व में कार्यकर्ता रहे व्यक्ति को नौकरी मिली तो इसमें अनियमितता कहां से आती है. प्रदेश में कहां ऐसा प्रावधान है कि किसी दल विशेष के साथ जुड़े व्यक्ति को प्रदेश में नौकरी नहीं मिल सकती. उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा कि मंडी जिले से कांग्रेस के चुने गए इकलौते विधायक आज अपने ही जिले में यूनिवर्सिटी को बंद करने की साजिश रच रहे ,जोंकि दुर्भाग्यपूर्ण है.
'35 हजार बच्चों का भविष्य लटक सकता है अधर में: जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार ने सरदार पटेल यूनिवर्सिटी में तैनात सारे स्टाफ को वापस शिमला बुला लिया है. आज यह यूनिवर्सिटी पूरी तरह से नेतृत्वहीन हो गई है. 17 अप्रैल से यूनिवर्सिटी में वार्षिक परीक्षाएं शुरू होने जा रही हैं. ऐसे में 5 जिलों के 126 कॉलेजों के 35 हजार से अधिक बच्चों का भविष्य अधर में लटक सकता है. प्रदेश सरकार को चाहिए कि यहां पर स्टाफ की तैनाती की जाए, ताकि बच्चों के भविष्य के साथ कोई खिलवाड़ न हो.
सड़कों पर होगा आंदोलन: जयराम ठाकुर ने कहा कि सत्ता परिवर्तन के बाद मंडी जिले के लोगों को कांग्रेस सरकार से उम्मीद थी कि यूनिवर्सिटी के कार्य को आगे बढ़ाया जाएगा, लेकिन यहां तो यूनिवर्सिटी बंद करने की कवायत तेज हो रही हैं. पूर्व सरकार में इसके लिए जमीन तक चिन्हित कर ली गई थी, लेकिन मौजूदा कांग्रेस सरकार इस यूनिवर्सिटी का गला घोंटने पर तुली हुई है. उन्होंने कहा कि मंडी के लोग इस बात को कतई बर्दाशत नहीं करेंगे और यदि यूनिवर्सिटी बंद हुई तो सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने से भी परहेज नहीं किया जाएगा.
'आर्थिक तंगी का रोना रोने वाली सरकार हेलीकॉप्टर में घूमने को तैयार': जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार हर जगह जनता के बीच जाकर आर्थिक तंगी का रोना रो रही है, लेकिन आर्थिक तंगी का रोना रोने वाली ये सरकार हेलीकॉप्टर में घूमने को तैयार है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार दो हेलीकॉप्टर खरीदने की तैयारी में है. उनकी सरकार ने प्रतिवर्ष 4 हजार करोड़ ऋण लिया था, जबकि प्रदेश की कांग्रेस सरकार 3 महीने में ही 6 हजार करोड़ ऋण ले चुकी है.
सीएम सुखविंदर कर रहे योजनाओं को कॉपी-पेस्ट: वहीं, जयराम ठाकुर ने कहा कि अभी तक प्रदेश की कांग्रेस सरकार का कार्यकाल शून्य रहा है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू एक ही चीज सुख आश्रय योजना का आनंद ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे इस योजना के खिलाफ नहीं है, लेकिन सीएम केंद्र की योजनाओं का नाम बदलकर केंद्र सरकार की योजनाओं को कॉपी पेस्ट करने में ही लगे हुए है.
'कांग्रेस के हारे हुए नेता डाल रहे नाटियां': वहीं ,प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह व करसोग बीजेपी विधायक दीपराज के बीच छिड़ी जुबानी जंग पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. जयराम ठाकुर ने कहा कि सार्वजनिक मंचों पर बीजेपी के विधायकों को अपमानित किया जा रहा है, जबकि कांग्रेस के हारे हुए नेता नाटी डाल रहे हैं जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है.
मंडी में एयरपोर्ट बनकर रहेगा: इस दौरान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट बल्ह में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पेश की गई एसआई सर्वे रिपोर्ट पर भी कहा कि एसआई रिपोर्ट में प्रस्तावित एयरपोर्ट की साइट को बदलने की कोशिश की जा रही ,जबकि इस एयरपोर्ट के लिए 10 करोड से ज्यादा पूर्व की प्रदेश सरकार खर्च कर चुकी है. जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार को उचित लगता है तो वह दूसरी जगह भी एयरपोर्ट बना सकती है. दूसरी जगह एयरपोर्ट बनाए में उन्हें कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन मंडी में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनकर रहेगा.
ये भी पढे़ं: CM सुक्खू ने पूर्व सीएम जयराम ठाकुर के 2 ड्रीम प्रोजेक्टों को पूरा करने की भरी हामी