मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में वन विभाग की टीम को बड़ी सफलता मिली है. दरअसल, वन विभाग की टीम ने देवदार की लकड़ी के अवैध रूप से 6 स्लीपर ले जाते हुए एक व्यक्ति को धर दबोचा है. पहले तो ओरोपी वन विभाग की टीम द्वारा लगाए गए नाके को तोड़कर मौके से फरार हो गया लेकिन बाद में जब उसे धर दबोचा गया तो उसकी गाड़ी से देवदार के 6 स्लीपर बरामद किए गए. मामला मंडी जिला के वन मंडल मंडी के तहत आने वाले वन परिक्षेत्र कटौला का है.
मिली जानकारी के अनुसार.कांढ़ी के पास आज सुबह वन विभाग की एक टीम वन परिक्षेत्र अधिकारी कटौला अनु ठाकुर, वन रक्षक बागी बीट भारती देवी, वन रक्षक लगशाल बीट देवी चंद और वन कर्मी रूप चंद के साथ नाके पर तैनात थी. सुबह करीब 4 बजे एक छोटा मालवाहक वाहन एचपी 65 9193 इस नाके के पास पहुंचा और नाके को तोड़ता हुआ भाग खड़ा हुआ. वन विभाग की टीम ने भी उसका पीछा करना शुरू किया और टिहरी के पास उसे धर दबोचा. तलाशी लेने पर उसकी गाड़ी से देवदार के 6 स्लीपर बरामद हुए.
अवैध तस्करी करने वालों पर वन विभाग की नजर: गाड़ी मालिक से जब लकड़ी को लेकर पूछताछ की गई तो वो कोई भी संतोषजनक जबाव नहीं दे पाया और किसी प्रकार के दस्तावेज भी प्रस्तुत नहीं कर सका. वन विभाग ने इस संदर्भ में देवदार की अवैध तस्करी के विरुद्ध थाना पधर में एफआईआर नं० 48 अंडर सेक्शन आईपीसी की धारा 379 और वन अधिनियम की 1927 की धारा 41 ,42 के तहत मामला दर्ज किया है. वन मंडल मंडी के उप अरण्यपाल वासु डोगर ने बताया कि देवदार की लकड़ी कहां से लाई गई और कहां ले जाई जा रही थी, इस बात को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है. अवैध तस्करी करने वालों पर विभाग पूरी तरह नजर बनाए हुए है और लगातार नाके लगाकर इन्हें पकड़ा भी जा रहा है.
ये भी पढ़ें: पांवटा में वन विभाग ने पकड़ी अवैध लकड़ी, जानें पुलिस को कितनी मिली शराब