ETV Bharat / state

धर्मपुरः शिवद्वाला में एक करोड़ बीस लाख की लागत से बनेगा फुट ब्रिज, विभाग ने शुरू किया कार्य

धर्मपुर उपमंडल के शिवद्वाला में एक करोड़ बीस लाख की लागत से फुट ब्रिज बनेगा. जिलका कार्य विभाग ने किया शुरू कर दिया है.जिससे क्षेत्र के लोगों को बरसात के दिनों में राहत मिलेगी.

Footbridges to be built at Shivdwala in mandi
Footbridges to be built at Shivdwala in mandi
author img

By

Published : Mar 14, 2021, 7:31 PM IST

Updated : Mar 14, 2021, 7:54 PM IST

मंडीः धर्मपुर उपमंडल के शिवद्वाला में एक करोड़ बीस लाख की लागत से फुट ब्रिज बनने जा रहा है. जिससे क्षेत्र के लोगों को बरसात के दिनों में राहत मिलेगी. यहां फुट ब्रिज न होने के कारण लोगों को विशेषकर महिलाओं व बच्चों को खड्ड पार करने में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था और कई बार तो जान जोखिम में डालकर खड्ड पार करना पड़ता था.

कार्य में जुटा लोक निर्माण विभाग

लोगों ने यहां पुल बनाने की स्थानीय विधायक प्रदेश के जलशक्ति मंत्री से मांग उठाई और उन्होंने इस पर तुंरत कार्रवाई करते हुए लोक निर्माण विभाग को आदेश जारी किये कि वह इसका प्रारूप तैयार करे और स्वीकृति के लिए भेजे. लोक निर्माण विभाग ने आदेश मिलते ही इसका प्रारूप तैयार किया और इसे स्वीकृति मिलने के बाद सभी औपचारिकताओं को पूर्ण करते हुए कार्य भी युद्धस्तर पर शुरू कर दिया है.

फाउंडेशन की खुदाई शुरू

पुल के लगने वाले दोनों पिलरों की फांउडेशन की खुदाई कर दी है और बरसात से पहले पहले इसे तैयार करने का टारगेट विभाग ने ठेकेदार को दिया है. इस पुल पर करीब 1 करोड़ 20 लाख रुपये खर्चा आएगा.

ये क्षेत्र होंगे लाभान्वित

इससे शिवद्वाला, सुहरे री बाल्ही, कलस्वाई, गुजरनाला, लौंगणी, खैलग, हुक्कल, सनौर, डरहकु, स्याठी को लाभ पंहुचेगा. क्योंकि इन गावों में से अधिकांश गावों का यहां शमशानघाट है और बरसात के दिनों में अपने परिजनों को यहां जलाने के लिए लाते हैं. यहां इन्हें भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था. लेकिन इस पुल के बन जाने से उन्हें अब मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ेगा.

पंचायत के लोगों ने किया जलशक्ति ठाकुर महेन्द्र सिंह का धन्यवाद

लौंगणी पंचायत के पूर्व प्रधान देशराज पालसरा, लौंगणी पंचायत के उपप्रधान पृथी सिंह, पूर्व प्रधान मीना कुमारी, पूर्व वार्ड पंच दिला राम ने प्रदेश के जलशक्ति ठाकुर महेन्द्र सिंह का धन्यवाद किया है.

लोक निर्माण विभाग मंडल धर्मपुर के अधिशाषी अभियंता ने दी जानकारी

जब इस बारे में लोक निर्माण विभाग मंडल धर्मपुर के अधिशाषी अभियंता जयपाल नायक से बात की गई तो उन्होंने कहा कि प्रदेश के जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर के आदेशानुसार पुल का कार्य युद्धस्तर पर शुरू कर दिया है और इस पुल को रिकॉर्ड समय में तैयार करके जनता को समर्पित कर दिया जायेगा.

पढ़ें- पर्यटन के क्षेत्र में पिछड़ रहा है जिला किन्नौर, जानें वजह

मंडीः धर्मपुर उपमंडल के शिवद्वाला में एक करोड़ बीस लाख की लागत से फुट ब्रिज बनने जा रहा है. जिससे क्षेत्र के लोगों को बरसात के दिनों में राहत मिलेगी. यहां फुट ब्रिज न होने के कारण लोगों को विशेषकर महिलाओं व बच्चों को खड्ड पार करने में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था और कई बार तो जान जोखिम में डालकर खड्ड पार करना पड़ता था.

कार्य में जुटा लोक निर्माण विभाग

लोगों ने यहां पुल बनाने की स्थानीय विधायक प्रदेश के जलशक्ति मंत्री से मांग उठाई और उन्होंने इस पर तुंरत कार्रवाई करते हुए लोक निर्माण विभाग को आदेश जारी किये कि वह इसका प्रारूप तैयार करे और स्वीकृति के लिए भेजे. लोक निर्माण विभाग ने आदेश मिलते ही इसका प्रारूप तैयार किया और इसे स्वीकृति मिलने के बाद सभी औपचारिकताओं को पूर्ण करते हुए कार्य भी युद्धस्तर पर शुरू कर दिया है.

फाउंडेशन की खुदाई शुरू

पुल के लगने वाले दोनों पिलरों की फांउडेशन की खुदाई कर दी है और बरसात से पहले पहले इसे तैयार करने का टारगेट विभाग ने ठेकेदार को दिया है. इस पुल पर करीब 1 करोड़ 20 लाख रुपये खर्चा आएगा.

ये क्षेत्र होंगे लाभान्वित

इससे शिवद्वाला, सुहरे री बाल्ही, कलस्वाई, गुजरनाला, लौंगणी, खैलग, हुक्कल, सनौर, डरहकु, स्याठी को लाभ पंहुचेगा. क्योंकि इन गावों में से अधिकांश गावों का यहां शमशानघाट है और बरसात के दिनों में अपने परिजनों को यहां जलाने के लिए लाते हैं. यहां इन्हें भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था. लेकिन इस पुल के बन जाने से उन्हें अब मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ेगा.

पंचायत के लोगों ने किया जलशक्ति ठाकुर महेन्द्र सिंह का धन्यवाद

लौंगणी पंचायत के पूर्व प्रधान देशराज पालसरा, लौंगणी पंचायत के उपप्रधान पृथी सिंह, पूर्व प्रधान मीना कुमारी, पूर्व वार्ड पंच दिला राम ने प्रदेश के जलशक्ति ठाकुर महेन्द्र सिंह का धन्यवाद किया है.

लोक निर्माण विभाग मंडल धर्मपुर के अधिशाषी अभियंता ने दी जानकारी

जब इस बारे में लोक निर्माण विभाग मंडल धर्मपुर के अधिशाषी अभियंता जयपाल नायक से बात की गई तो उन्होंने कहा कि प्रदेश के जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर के आदेशानुसार पुल का कार्य युद्धस्तर पर शुरू कर दिया है और इस पुल को रिकॉर्ड समय में तैयार करके जनता को समर्पित कर दिया जायेगा.

पढ़ें- पर्यटन के क्षेत्र में पिछड़ रहा है जिला किन्नौर, जानें वजह

Last Updated : Mar 14, 2021, 7:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.