मंडी/सरकाघाट: बलद्वाड़ा तहसील के तहत पड़ने वाली नवाणी पंचायत के कटोह गांव में एक मकान में अचानक आग लग गई. आग में कीमती सामान जलकर राख हो गया. अभी तक आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात परिवार के सदस्य कमरे से बाहर कुछ काम रहे थे. इसी दौरान मकान के एक कमरे में अचानक भंयकर आग लग गई. आग लगने से कमरे में रखा कीमती सामान, गहने आग की भेंट चढ़ गए. कमरे में आग लगती देख लोगों ने शोर मचाया. शोर सुनकर आस-पास के घरों के लोग मौके पर पहुंचे और मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जब तक आग पर काबू पाया कमरे में रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया था, लेकिन जब तक आग विकराल रूप धारण कर पूरे मकान और आस-पास के घरों को चपेट में लेती लोगों ने आग को बुझा दिया.
नवाणी पंचायत के उपप्रधान अमर सिंह ने बताया कि कि शुक्रवार रात नौ बजे के करीब नीलम कुमारी पत्नी जितेंद्र कुमार के बेडरूम में आचानक आग लग गई. इस दौरान अंदर रखा कीमती सामान जिसमें, टीवी, फ्रीज बैड, अलमारी, नगदी और गहने जल कर राख हो गए. आग पर गांव वालों की मदद से काबू किया गया.
तहसील कार्यालय बलद्वाड़ा के कानूनगो कमलेश कुमार ने बताया कि पटवारी ने मोके पर जाकर नुकसान का आकलन किया है. नुकसान की रिपोर्ट बनाकर आगे भेज दी जाएगी. वहीं, पुलिस के मुताबिक आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.