ETV Bharat / state

लम्बाथाच में 2 मंजिला मकान जलकर राख, 15 लाख रूपये का नुकसान

आगजनी की इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. तहसीलदार मुंशी राम ने घटना ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आग लगने से 15 लाख के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मकान नर्वदा देवी पत्नी निर्मल सिंह का था. जिसमें अचानक आग लगी से लाखों का नुकसान हुआ है.

fire incident in mandi, लम्बाथाच में 12 कमरों का 2 मंजिला मकान जलकर राख
आग से जल रहा मकान
author img

By

Published : Feb 12, 2020, 10:35 PM IST

मंडी: तहसील थुनाग के लम्बाथाच बाजार में बुधवार देर शाम 12 कमरों के दो मंजिला मकान में अचानक आग लग गई आगजनी की इस घटना में पूरा मकान जलकर राख हो गया. हालांकि ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने के भरसक प्रयास किये, लेकिन आग पर नहीं पाया जा सका. देखते ही देखते आंखों के सामने सब कुछ जलकर राख हो गया.

fire incident in mandi, लम्बाथाच में 12 कमरों का 2 मंजिला मकान जलकर राख
आग से जल रहा मकान

बता दें कि आगजनी की इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. तहसीलदार मुंशी राम ने घटना ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आग लगने से 15 लाख के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मकान नर्वदा देवी पत्नी निर्मल सिंह का था. जिसमें अचानक आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है. वहीं, पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है.

fire incident in mandi, लम्बाथाच में 12 कमरों का 2 मंजिला मकान जलकर राख
आग से जल रहा मकान

ये भी पढ़ें- जनमंच बना 'झंडमंच': मंत्रियों को 'छप्पन भोग', जनता के हिस्से बदबूदार खाना

मंडी: तहसील थुनाग के लम्बाथाच बाजार में बुधवार देर शाम 12 कमरों के दो मंजिला मकान में अचानक आग लग गई आगजनी की इस घटना में पूरा मकान जलकर राख हो गया. हालांकि ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने के भरसक प्रयास किये, लेकिन आग पर नहीं पाया जा सका. देखते ही देखते आंखों के सामने सब कुछ जलकर राख हो गया.

fire incident in mandi, लम्बाथाच में 12 कमरों का 2 मंजिला मकान जलकर राख
आग से जल रहा मकान

बता दें कि आगजनी की इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. तहसीलदार मुंशी राम ने घटना ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आग लगने से 15 लाख के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मकान नर्वदा देवी पत्नी निर्मल सिंह का था. जिसमें अचानक आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है. वहीं, पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है.

fire incident in mandi, लम्बाथाच में 12 कमरों का 2 मंजिला मकान जलकर राख
आग से जल रहा मकान

ये भी पढ़ें- जनमंच बना 'झंडमंच': मंत्रियों को 'छप्पन भोग', जनता के हिस्से बदबूदार खाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.