मंडी: इंदिरा मार्केट में शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब अचानक पीपल के पेड़ के पास कूड़े के ढेर में आग लग गई. अग्निशमन विभाग की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया.
इंडिया मार्केट के प्रधान अशोक शर्मा का कहना है कि पीपल के पास बनाए गए खड्डे में आए दिन लोग कूड़ा फेंकते रहते हैं. उन्होंने कहा कि शरारती ने ये आग लगाई है. नगर परिषद को खड्डे के पास कई बार लोहे का जंगला लगाने की मांग की गई थी, जिस पर प्रशासन और नगर परिषद ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है.
मार्केट प्रधान ने कहा कि कूड़े में आग लगने से बड़ी घटना हो सकती थी, लेकिन अग्निशन विभाग की टीम ने इस पर समय रहते काबू पा लिया. वहीं, अग्निशमन अधिकारी परम देव चौधरी ने बताया कि जैसे ही विभाग को आग लगने की सूचना मिली तो तुरंच प्रभाव से घटनास्थ्ल के लिए टीम भेजी गई. 15 मिनट के अंदर पर आग पर काबू पा लिया गया.