ETV Bharat / state

एलपीजी गैस के रिसाव से भड़की आग, रसोईघर जलकर राख...एक व्यक्ति झुलसा

द्राहल पंचायत के अप्पर भडयाड़ा गांव में वीरवार सुबह हुए एक अग्निकांड में रसाईघर जलकर राख हो गया. रसोई घर की छत लकड़ी की होने के कारण कुछ ही देर में आग ने भयावह रूप धारण कर लिया. इसस अग्निकांड में एक व्यक्ति झुलस गया.

रसोईघर में लगी आग
एलपीजी गैस
author img

By

Published : Sep 10, 2020, 9:21 PM IST

मंडी/जोगिंद्रनगर: उपमंडल जोगिंद्रनगर के निकटवर्ती द्राहल पंचायत के अप्पर भडयाड़ा गांव में वीरवार सुबह हुए एक अग्निकांड में रसाईघर जलकर राख हो गया. आग की इस घटना में एक व्यक्ति झुलस गया. अग्निकांड की इस घटना का एक कारण गैस सिलेंडर में एलपीजी गैस के रिसाव माना जा रहा है.

बस्सी पुलिस चौकी ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाकर आग के कारणों की जांच शुरू की है. प्रभावित परिवार के मुखिया महेंद्र सिंह के अनुसार वीरवार सुबह जैसे ही मकान की ऊपरी मंजिल में बनी रसोई में गैस चुल्हे को ऑन किया अचानक धमाके के साथ रसोईघर में आग फैल गई. रसोई घर की छत लकड़ी की होने के कारण कुछ ही देर में आग ने भयावह रूप धारण कर लिया. इससे पहले की वह संभल पाते पूरे रसोई घर में आग फैल गई. जिस कारण उनके बाल भी आग में झुलस गए, जबकि शरीर के कुछ हिस्सों में भी गहरे जख्म आए हैं.

दमकल की टीम के साथ ग्रामीणों ने संभाला मोर्चा

रसोई घर में मौजूद बर्तन और राशन इत्यादि भी आग की भेंट चढ़ गया. आग पर काबू पाने के लिए आसपास के लोगों ने अपने स्तर पर हर प्रयास किए. भयंकर आग को देखते हुए दमकल विभाग की टीम को भी मौके पर बुलाना पड़ा. दमकल चौकी की टीम के साथ मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने आग पर नियंत्रण पाने में अहम भूमिका निभाई.

पंचायत प्रधान आशा देवी ने आग की घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि प्रभावित परिवार के मुखिया महेंद्र सिंह पर पहले कोरोना का कहर इस कदर बरपा की उन्हें अपनी नौकरी छोड़कर घर में अजिविका कमाने को मजबूर होना पड़ा और अब आग की घटना से परिवार को हजारों रूपये के नुकसान पहुंचा है.

पंचायत प्रधान ने स्थानीय प्रशासन और प्रदेश सरकार से प्रभावित परिवार को उचित आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने की मांग की है. थाना प्रभारी संदीप शर्मा ने कहा कि आग की घटना के असल कारणों पर पुलिस की जांच शुरू हुई है.

प्रशासन ने दिया मदद का भरोसा

50 हजार रूपये के नुकसान का अनुमान प्रभावित परिवार की ओर से लगाया गया है. स्थानीय प्रशासन की ओर से एसडीएम अमित मैहरा ने इस घटना पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए प्रभावित परिवार को नियमों के तहत आर्थिक सहायता उपलब्ध रकवाने का भरोसा दिलाया है.

मंडी/जोगिंद्रनगर: उपमंडल जोगिंद्रनगर के निकटवर्ती द्राहल पंचायत के अप्पर भडयाड़ा गांव में वीरवार सुबह हुए एक अग्निकांड में रसाईघर जलकर राख हो गया. आग की इस घटना में एक व्यक्ति झुलस गया. अग्निकांड की इस घटना का एक कारण गैस सिलेंडर में एलपीजी गैस के रिसाव माना जा रहा है.

बस्सी पुलिस चौकी ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाकर आग के कारणों की जांच शुरू की है. प्रभावित परिवार के मुखिया महेंद्र सिंह के अनुसार वीरवार सुबह जैसे ही मकान की ऊपरी मंजिल में बनी रसोई में गैस चुल्हे को ऑन किया अचानक धमाके के साथ रसोईघर में आग फैल गई. रसोई घर की छत लकड़ी की होने के कारण कुछ ही देर में आग ने भयावह रूप धारण कर लिया. इससे पहले की वह संभल पाते पूरे रसोई घर में आग फैल गई. जिस कारण उनके बाल भी आग में झुलस गए, जबकि शरीर के कुछ हिस्सों में भी गहरे जख्म आए हैं.

दमकल की टीम के साथ ग्रामीणों ने संभाला मोर्चा

रसोई घर में मौजूद बर्तन और राशन इत्यादि भी आग की भेंट चढ़ गया. आग पर काबू पाने के लिए आसपास के लोगों ने अपने स्तर पर हर प्रयास किए. भयंकर आग को देखते हुए दमकल विभाग की टीम को भी मौके पर बुलाना पड़ा. दमकल चौकी की टीम के साथ मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने आग पर नियंत्रण पाने में अहम भूमिका निभाई.

पंचायत प्रधान आशा देवी ने आग की घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि प्रभावित परिवार के मुखिया महेंद्र सिंह पर पहले कोरोना का कहर इस कदर बरपा की उन्हें अपनी नौकरी छोड़कर घर में अजिविका कमाने को मजबूर होना पड़ा और अब आग की घटना से परिवार को हजारों रूपये के नुकसान पहुंचा है.

पंचायत प्रधान ने स्थानीय प्रशासन और प्रदेश सरकार से प्रभावित परिवार को उचित आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने की मांग की है. थाना प्रभारी संदीप शर्मा ने कहा कि आग की घटना के असल कारणों पर पुलिस की जांच शुरू हुई है.

प्रशासन ने दिया मदद का भरोसा

50 हजार रूपये के नुकसान का अनुमान प्रभावित परिवार की ओर से लगाया गया है. स्थानीय प्रशासन की ओर से एसडीएम अमित मैहरा ने इस घटना पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए प्रभावित परिवार को नियमों के तहत आर्थिक सहायता उपलब्ध रकवाने का भरोसा दिलाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.