सरकाघाट/मंडी: फतेहपुर कबाड़खाने में भयंकर आग ने तबाही मचाई है. रविवार रात को डेढ़ बजे के करीब आग लगी, जिस पर सुबह 10 बजे कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया. इस आग से लाखों रुपए के नुकसान का अंदाजा लगाया जा रहा है.
करीब 50 लाख के नुकसान का अंदाजा
जानकारी के मुताबिक इस भयंकर अग्निकांड में एक टेंपो सहित टनों के हिसाब से रखा गत्ता, प्लास्टिक आदि राख का ढेर बन गया. पंचायत के प्रधान बलबीर सिंह ने बताया कि यह आग फतेहपुर में सड़क के किनारे स्थित कबाड़खाने के बड़े स्टोर में लगी. यह कबाड़खाना सफरदीन पुत्र फजलदीन का है. उन्हें रविवार रात करीब पौने दो बजे आग की सूचना मिली तो वह तुरंत मौके पर पहुंचे. सूचना मिलने पर तुरंत फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची.
पीड़ित को मिला मुआवजे का आश्वासन
फिलहाल आग के कारणों का अभी पता नहीं लगा है. प्रशासन और सरकार से इस हादसे में हुए नुकसान का मुआवजा पीड़ित को देने की अपील की गई है. आग की घटना का पता चलते ही स्थानीय विधायक कर्नल इंद्र सिंह ठाकुर ने घटनास्थल पर पहुंचकर सफरदीन को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है. इसके अलावा मौके पर कांग्रेस नेता पवन ठाकुर, जिप सदस्य मनीश शर्मा ने भी पहुंचकर पीड़ित कोरोबारी को मदद दिलाने का आश्वासन दिया.
ये भी पढ़ें: निगम का संग्राम: वोटिंग से पहले पालमपुर से ग्राउंड रिपोर्ट, किसमें कितना है 'दम'