सुंदरनगर: मंडी जिले के उपमंडल थुनाग के पुलिस थाना जंजैहली में हत्या का प्रयास करने पर दो आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कि गई है. मामले में अभी आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए हैं. पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायकर्ता सुंदर सिंह पुत्र कृष्ण राम, गांव कांडी, थुनाग जिला मंडी ने पुलिस थाना जंजैहली में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है.
शिकायतकर्ता के अनुसार बीते 1 अप्रैल को उसका छोटा भाई महेंद्र कुमार अपनी बड़ी बहन के घर गांव बहना गया था. महेंद्र कुमार एक दिन वहां रहकर जब 2 अप्रैल को वापस अपने घर लौट रहा था तो वह जीवानंद और ठाकुरदास गांव दमसेहड़, बालीचौकी के साथ सपेहनीधार में शराब का सेवन कर रहा था. वहीं, इस दौरान उनके बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और बात मारपीट तक जा पहुंची. शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके बाद आरोपियों ने उसके भाई को जख्मी हालत में चनिखड़ में छोड़ दिया.
वहीं ,शिकायतकर्ता के भाई महेंद्र कुमार को सिविल अस्पताल जंजैहली में प्रारंभिक उपचार के बाद डॉक्टर ने इलाज के लिए श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक के लिए रेफर कर दिया. शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपियों ने उसके भाई के साथ मारपीट कर उसे मरने की हातल में छोड़ गए. आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 और 34 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. वहीं, पुलिस अब आरोपियों को तालाश कर रही है.
मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी मंडी सागर चंद्र ने कहा कि पुलिस थाना जंजैहली में आरोपियों के खिलाफ हत्या की कोशिश करने पर एफआईआर दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि मामले में पुलिस जांच कर रही और आरोपियों के खिलाफ सबूत जुटाए जा रहे हैं. सागर चंद्र ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस हर संभावित जगह पर दबिश दे रही है.
ये भी पढ़ें: मंडी में पीओ सेल ने मारपीट मामले में उद्घोषित आरोपी को बैजनाथ से किया गिरफ्तार