ETV Bharat / state

ससुर ने किया दामाद के सिर पर प्रहार, उसके बाद जला डाली कार, यहां का है मामला

मंडी में ससुर और दामाद में किसी बात को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है. ससुर ने पहले दामाद के सिर पर वार किया उसके बाद कार को जलाकर राख कर दिया. पढ़ें पूरी खबर...

मंडी में ससुर और दामाद के बीच मारपीट
मंडी में ससुर और दामाद के बीच मारपीट
author img

By

Published : May 17, 2023, 9:34 AM IST

मंडी: ससुर ने पहले अपने दामाद के सिर पर किसी चीज से हमला करके उसे जख्मी किया और बाद में उसकी कार को आग लगाकर जलाकर राख कर दिया. यह मामला जोगिंदर नगर थाने इलाके की ग्राम पंचायत ऊपरीधार (गंगोटी) के कफलोन गांव में सामने आया. मामला सोमवार का है.

ससुर ने शराब की पेशकश की: त्रिंड गांव निवासी टैक्सी चालक प्रताप चंद ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसे उसके ससुर ने अपने घर तक छोड़ने के लिए कहा. घर छोड़ने के बाद ससुर ने शराब की पेशकश की, लेकिन उसने शराब पीने से मना कर दिया. बाद में ये सभी शराब पीने बाबडी के पास चले गए. हालांकि प्रताप ने पुलिस को दिए बयान में यही कहा है कि उसने शराब नहीं पी थी.

ससुर और दामाद के बीच बहसबाजी: बाबडी के पास ससुर और दामाद में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. कहासुनी इतनी बढ़ गई कि ससुर ने दामाद के सिर पर हमला कर दिया और बाद में उसकी कार को आग के हवाले कर दिया. प्रताप चंद के सिर पर चोट आई है और उसे उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। प्रताप ने पुलिस ने अपने ससुर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की गुहार लगाई है.

इन धाराओं पर केस दर्ज: अतिरिक्त थाना प्रभारी जोगिंदर नगर गोबिंद पाल ने बताया कि युवक की शिकायत पर पुलिस चौकी लडभड़ोल में मामला दर्ज कर लिया गया है. दोनों के मेडिकल करवाए गए हैं और रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी. इस संदर्भ में धारा 435, 323, 504 और 34 आईपीसी में दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें : मंडी: सवारी बैठाने को लेकर सुंदरनगर में प्राइवेट बस व ऑटो चालकों में मारपीट

मंडी: ससुर ने पहले अपने दामाद के सिर पर किसी चीज से हमला करके उसे जख्मी किया और बाद में उसकी कार को आग लगाकर जलाकर राख कर दिया. यह मामला जोगिंदर नगर थाने इलाके की ग्राम पंचायत ऊपरीधार (गंगोटी) के कफलोन गांव में सामने आया. मामला सोमवार का है.

ससुर ने शराब की पेशकश की: त्रिंड गांव निवासी टैक्सी चालक प्रताप चंद ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसे उसके ससुर ने अपने घर तक छोड़ने के लिए कहा. घर छोड़ने के बाद ससुर ने शराब की पेशकश की, लेकिन उसने शराब पीने से मना कर दिया. बाद में ये सभी शराब पीने बाबडी के पास चले गए. हालांकि प्रताप ने पुलिस को दिए बयान में यही कहा है कि उसने शराब नहीं पी थी.

ससुर और दामाद के बीच बहसबाजी: बाबडी के पास ससुर और दामाद में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. कहासुनी इतनी बढ़ गई कि ससुर ने दामाद के सिर पर हमला कर दिया और बाद में उसकी कार को आग के हवाले कर दिया. प्रताप चंद के सिर पर चोट आई है और उसे उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। प्रताप ने पुलिस ने अपने ससुर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की गुहार लगाई है.

इन धाराओं पर केस दर्ज: अतिरिक्त थाना प्रभारी जोगिंदर नगर गोबिंद पाल ने बताया कि युवक की शिकायत पर पुलिस चौकी लडभड़ोल में मामला दर्ज कर लिया गया है. दोनों के मेडिकल करवाए गए हैं और रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी. इस संदर्भ में धारा 435, 323, 504 और 34 आईपीसी में दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें : मंडी: सवारी बैठाने को लेकर सुंदरनगर में प्राइवेट बस व ऑटो चालकों में मारपीट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.