सुंदरनगर: भोजपुर बाजार में शनिवार को तीन महिलाएं बाजार में आई और एक व्यापारी की दुकान से तेल के 5 लीटर के डिब्बे को उठाकर भागने (Theft attempt in Sundernagar)लगी. जैसे ही लोगों ने महिलाओं का पीछा किया तो महिलाओं (Female thief gang active in Sundernagar)से कुछ समान सड़क पर गिर गया ,लेकिन महिलाएं फरार हो गई. जब व्यापारियों ने लिफाफों को उठाया तो उसमें 3 स्वेटर सहित अन्य समान व्यापारियों ने उठाकर पुलिस को शिकायत कर उनके हवाले किया.
सुकेत व्यापार मंडल (Sundernagar Suket Business Board)के संयोजक व प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल के संगठन सचिव सुरेश कौशल ने बताया कि महिलाएं पिछले कई दिनों से बाजार में घूम रही थी, लेकिन आज महिलाओं का पर्दाफाश हुआ. महिलाएं चोरी किया गया सामान फेंक कर मौके से फरार हो गई. जिसकी शिकायत पुलिस थाना सुंदरनगर में दे दी गई. वहीं ,उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इस तरह की हो रही घटनाओं पर अंकुश लगाया जाए . इसके अलावा बाजार में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाए, ताकि इस तरह की वारदातों पर अंकुश लग सके. डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले में जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें : मौसम की मार के बावजूद हिमाचल में बेहतर रहा सेब उत्पादन, कोल्ड स्टोरेज में पहुंची 19 लाख पेटियां