मंडीः जिला के जोगिंद्रनगर में सड़क हादसे में बाप बेटा बुरी तरह से घायल हुए हैं. हादसा मंगलवार देर शाम मंडी पठानकोट हाइवे पर जोगिंदर नगर शहर से करीब चार किलोमीटर दूर पातकू के नजदीक पेश आया है. जोगिंदर नगर से चोंतडा की ओर स्कूटी पर सवार होकर अपने बेटे ओम प्रकाश के ससुराल जा रहे पिता ब्रहसतू निवासी वार्ड पांच को विपरीत दिशा से आ रहे एक चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी.
घायल पीजीआई चंडीगढ़ रेफर
घायल अवस्था में दोनों को सिविल अस्पताल जोगिंदर नगर लाया गया जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार देकर टांडा मेडिकल रेफर कर दिया गया. टांडा मेडिकल कालेज में बेटे की गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है. जबकी पिता टांडा मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन है.
बेटे की ससुराल के लिए निकले थे बाप-बेटा
मिली जानकारी के अनुसार बेटे की शादी की बात चोंतडा में हाल ही में तय हुई है. ससुराल पक्ष के निमंत्रण पर बेटा अपने बाप सहित लोहडी का त्यौहार मनाने घर से स्कूटी पर सवार होकर निकला था. करीब चार किलोमीटर का सफर तय करने के बाद ही सड़क दुर्घटना में दोनों गंभीर घायल हो गये. डीएसपी लोकेंद्र नेगी ने सड़क दुर्घटना घायल बाप-बेटे के गंभीर घायल होने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: 14 जनवरी को शिमला पहुंचेगी कोरोना वैक्सीन, पहले चरण में 590 स्वास्थ्य कर्मियों का होगा टीकाकरण