ETV Bharat / state

बर्फबारी से सेब बागवानों में खुशी, अच्छी पैदावार की बढ़ी उम्मीद - हिमाचल में सेब के बगीचे

अच्छी बर्फबारी होने से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. उत्पादकों को सेब और गुठलीदार फलों की बम्पर पैदावार होने की उम्मीद जग गई है.

Apple orchards
बर्फबारी से सेब उत्पादकों के चेहरों पर छाई लाली
author img

By

Published : Jan 16, 2020, 3:38 PM IST

मंडी: अच्छी बर्फबारी होने से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. उत्पादकों को सेब और गुठलीदार फलों की बम्पर पैदावार होने की उम्मीद जगी है. बता दें कि पर्याप्त बर्फबारी होने से आने वाले समय में सेब बगीचों में बम्पर फ्लावरिंग होने की उम्मीद है. सफेद चादर ओढ़े बगीचों को देख हजारों बागवानों में खुशी की लहर है.

कमरुघाटी, जंजैहली घाटी और एप्पल वैली सराज में लाखों सेब के बगीचे हैं. बर्फबारी से वूली एफिड, केंकर और अन्य बीमारियों से बागवानों को राहत मिली है. बागवानों का कहना है कि जनवरी माह में हुई बर्फबारी किसानों के लिए सौगात लाई है. बागवानों ने प्रूनिंग का काम शुरू कर दिया है. वहीं, बागवानी विशेषज्ञ डॉ एसपी भारद्वाज ने बागवानों के बगीचों में गिरी बर्फ को बेहद लाभप्रद बताया है.

मंडी: अच्छी बर्फबारी होने से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. उत्पादकों को सेब और गुठलीदार फलों की बम्पर पैदावार होने की उम्मीद जगी है. बता दें कि पर्याप्त बर्फबारी होने से आने वाले समय में सेब बगीचों में बम्पर फ्लावरिंग होने की उम्मीद है. सफेद चादर ओढ़े बगीचों को देख हजारों बागवानों में खुशी की लहर है.

कमरुघाटी, जंजैहली घाटी और एप्पल वैली सराज में लाखों सेब के बगीचे हैं. बर्फबारी से वूली एफिड, केंकर और अन्य बीमारियों से बागवानों को राहत मिली है. बागवानों का कहना है कि जनवरी माह में हुई बर्फबारी किसानों के लिए सौगात लाई है. बागवानों ने प्रूनिंग का काम शुरू कर दिया है. वहीं, बागवानी विशेषज्ञ डॉ एसपी भारद्वाज ने बागवानों के बगीचों में गिरी बर्फ को बेहद लाभप्रद बताया है.

ये भी पढे़ं: अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही एशिया की सबसे बड़ी चूना पत्थर मंडी, स्थानीय लोग परेशान

Intro:मंडी। मंडी ज़िला के सेब उत्पादित क्षेत्रों में हुई बम्पर बर्फ़बारी से सेब और गुठलीदार फलों की बम्पर पैदावार होने की उम्मीद जग गई है। पर्याप्त बर्फ़बारी होने से आने वाले समय में सेब बगीचों में बम्पर फ्लावरिंग होने की उम्मीद जग गई है। सफेद चादर ओढ़े सेब बगीचों को देख हजारों बागवानों में खुशी की लहर दौड़ गई है। Body:कमरुघाटी, जंजैहली घाटी और एप्पल वैली सराज में लाखों सेब के बगीचे हैं। जहां समय पर हुई बर्फ़बारी से बागवान गदगद हो उठे है। बर्फ से पड़ी कड़ाके की ठंड से सेब बागीचों में चिलिंग आवर्स शुरू हो गए है। बर्फ़बारी से वूली एफिड, केंकर और अन्य बीमारियों समेत चूहों के आतंक से बागवानों को राहत मिली है। क्षेत्र के बागवानों दीना नाथ, बीकेठाकुर, भोला राम, हेम सिंह, डोला राम, पवन, हेमराज, लाभ सिंह, देवी राम और दिनेश ने बताया कि जनवरी माह में हुई बर्फ़बारी और बारिश बागवानों के लिए सौगात लाई है। सराज सेब उत्पादक संघ के प्रधान चतर सिंह और नाचन फल सब्जी उत्पादक संघ के अध्यक्ष बिंदर ठाकुर ने बताया कि बागवानों ने प्रूनिंग का काम शुरू कर दिया है और खाद गोबर की तैयारियों में सभी बागवान है।

बाइट : स्थानीय बागवानConclusion:बागवानी विशेषज्ञ डॉ एसपी भारद्वाज ने बागवानों के बगीचों में गिरी बर्फ को बेहद लाभप्रद बताया है। उन्होंने बागवानों को शिफारिश की है कि समय पर बगीचे के काम करें।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.